Box Office Report: 100 करोड़ से महज इतनी सी दूरी पर है ‘दृश्यम 2’, ‘यशोदा’ और ‘ऊंचाई’ ने टेके घुटने!

Box Office Report: 100 करोड़ से महज इतनी सी दूरी पर है ‘दृश्यम 2’, ‘यशोदा’ और ‘ऊंचाई’ ने टेके घुटने!

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

1 of 6

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म बॉलीवुड के लिए वरदान की तरह है। रिलीज के बाद तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही फिल्म ने मेकर्स की उम्मीद को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग में अभी तक तो भेड़िया का कलेक्शन लाखों में है। वहीं ऊंचाई और यशोदा का सिनेमाघरों में संघर्ष जारी है। तो चलिए इस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया है।
दृश्यम 2

2 of 6

दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जान फूंक दी है। रिलीज के बाद से मूवी तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन ही कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ को पीछे छोड़ने में कामयाब रही थी। इस फिल्म ने 15.38 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं अब इस फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। दृश्यम 2 ने छठे दिन 9.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 96.09 करोड़ रुपये हो गई है।
ऊंचाई

3 of 6

ऊंचाई
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है। इसके बाद भी करीब एक हफ्ते तक फिल्म का कारोबार सही रहा। लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन लगातार गिर रहा है। ऊंचाई को सिनेमाघरों में लगे हुए 13 दिनों का समय बीत गया है। 13वें दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म ने 0.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऊंचाई का कुल कलेक्शन अब 25.75 करोड़ रुपये हो गया है।
यशोदा

4 of 6

यशोदा
सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा और ऊंचाई में भिड़ंत हुई थी। मेकर्स को लग रहा था कि यशोदा, ऊंचाई को मात दे देगी, लेकिन ये फिल्म ओपनिंग डे के बाद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में 13 दिनों का समय बीत गया है। 13वें दिन फिल्म का कलेक्शन 0.45 करोड़ रुपये का हो गया है। यशोदा की कुल कमाई 18.64 करोड़ रुपये हो गई है।
कांतारा

5 of 6

कांतारा
ऋषभ शेट्टी की कांतारा सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कांतारा को थियेटर में लगे 54 दिनों का समय बीत गया है। कांतारा आज अमेजन प्राइम वीडियो ओटटी पर भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दर्शक अब इस फिल्म को घर बैठे आराम से देख सकेंगे। कांतारा के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 54वें दिन 50 लाख रुपये का कारोबार किया है।