
1 of 4
अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ और काजोल अभिनीत ‘सलाम वेंकी’, इस वक्त हिंदी सिनेमा की ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों पर लगी हुई हैं। इन दोनों में से ‘दृश्यम 2’ जहां अपने चौथे हफ्ते में भी दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो रही है, वहीं ‘सलाम वेंकी’ टिकट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है। एक तरफ, ‘दृश्यम 2’ चौथे हफ्ते में भी करोड़ों रुपये तक का कलेक्शन कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ, ‘सलाम वेंकी’ की कमाई पांचवें दिन ही चंद लाखों में सिमट कर रह गई है। आइए जानते हैं मंगलवार को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है…

2 of 4
दृश्यम 2
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आलम यह है कि अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई चौथे हफ्ते में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 26वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इस फिल्म ने 212.86 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आलम यह है कि अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई चौथे हफ्ते में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 26वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इस फिल्म ने 212.86 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

3 of 4
सलाम वेंकी
काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत का 10 फीसदी भी नहीं कमाया है। इस हिसाब से लग रहा है कि सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी यह फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है। हालांकि, पहले दिन महज छह लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन वीक डेज में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन ‘सलाम वेंकी’ उम्मीद के अनुसार कमाई करने में नाकाम रही है। पांचवें दिन की बात करें तो ‘सलाम वेंकी’ ने महज 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 2.57 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
