सलमान खान, पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कलेक्शन ने अब मेकर्स के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने लगी है। फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में भी 100 करोड़ का आकड़ा छूने में असफल रही है और बुधवार को कमाई में 30% की गिरावट दर्ज की गई है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छठे दिन सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की कमाई में करीब 30 % की गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को केवल 4 से लेकर 4.50 करोड़ के आसपास की कमाई कर पाई है। जहां पेंडेमिक के काले बादल के बाद साउथ सिनेमा ने खूब कमाल दिखाया है वहीं बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने भी पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म से कम से कम पहले वीक में काफी उम्मीदें थीं। 6 दिनों में भी ये फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े छूने में असफल रही है।
दिन | कमाई |
शुक्रवार | 13.75 करोड़ रुपये |
शनिवार | 24.00 करोड़ रुपये |
रविवार | 24.50 करोड़ रुपये |
सोमवार | 9.50 करोड़ रुपये |
मंगलवार | 6.25 करोड़ रुपये |
बुधवार | 4.00 करोड़ रुपये |
कुल कमाई | 82.00 करोड़ रुपये |
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Budget: बीते शुक्रवार को ईद से ठीक पहले सलमान खान की ये फिल्म रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने ही लोगों को चौंका दिया था। क्योंकि ये उम्मीद से बहुत ही कम थे। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म सीधे टिकट खिड़की से कमाई करने वाली है। हालांकि, ओपनिंग भी ठंडा ही रहा और पहले दिन फिल्म ने महज 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 6 दिनों में फिल्म की कमाई 82 करोड़ रुपये तक आकर सिमटी है और कहा जा रहा है कि फिल्म अपने पहले वीक में 85 से 86 करोड़ रुपये तक की कमाई कर पाएगी। यानी साफ है कि फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर पहले वीक में 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी और सलमान खान की फिल्मों से इस तरह की उम्मीदें नहीं रहतीं।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan WorldWide Collection: ईद के बाद भी महाराष्ट्र में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन अब ये स्ट्रगल करती नजर आ रही है। दिल्ली/यूपी सलमान की इस फिल्म के लिए बेस्ट मार्केट साबित हुई है। हालांकि, फिल्म के बजट से अगर कमाई की तुलना की जाए तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ने अपनी लागत से ऊपर की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है और पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 133 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग की वजह से फिल्म के बेहतर प्रदर्शन की अभी उम्मीदें बरकरार हैं।