Boxing Day Test: अचूक निशाना, चुंबक से हाथ… क्रिकेटर हैं या मशीन, छा गए Marnus Labuschagne

Australia vs South Africa Boxing Day test: गाबा में खेला गया पहला टेस्ट मैच अपनी ‘खतरनाक’ पिच पर को लेकर खबरों में था, लेकिन अब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई बोलिंग अटैक ही खतरा बन चुका है। लाबुशेन द्वारा पकड़ा गया जोंडो का कैच देखने लायक था।

Marnus Labuschagne catch direct throw
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया का पहले बोलिंग का फैसला अबतक सफल नजर आ रहा है। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही कंगारू पेसर्स ने आधी साउथ अफ्रीकी टीम को पवेलियन लौटा दिया। सिर्फ 67 रन बनाने में पांच प्रोटिज बल्लेबाज शहीद हो गए।

दरअसल, इस पिच पर भी गाबा की ही तरह घास है, लेकिन यह गाबा की तरह सख्त नहीं है। फिर भी, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता नजर आया। मिचेल स्टार्क की एस्क्ट्रा पेस का किसी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन स्टार्क का एक विकेट पूरी तरह लाबुशेन के खाते में जाना चाहिए, जहां उन्होंने हवा में गोता लगाते हुए एक हैरतंगेज कैच लपका।

दरअसल, 58 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद युवा बल्लेबाज खाया जोंडो (Khaya Zondo) की ग्राउंड पर एंट्री होती है। पांचवें नंबर पर आए इस बैटर को स्टार्क सेट होने से पहले ही विदा कर आए। आगे की ओर फेंकी गई एक फुल वाइड आउटसाइड ऑफ स्टंप बॉल पर जोंडो ललचा गए और शरीर से दूर होकर ड्राइव लगानी चाही, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े लाबुशेन सतर्क थे। चीते की तरह छलांग लगाते हुए अपनी बाईं ओर लाजवाब कैच लपका। इससे पहले वह विरोधी कप्तान डीन एल्गर को भी डायरेक्ट थ्रो में रन आउट कर चुके थे।

इस तरह जोंडो 19 गेंद में 5 रन बनाकर और आधी साउथ अफ्रीकी टीम 67 रन पर वापस। ऐसे में पहला टेस्ट जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को भी अपने नाम कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2005-06 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगा। दूसरी तरफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना कर चुकी साउथ अफ्रीका की निगाहें सीरीज बराबर करने पर लगी होंगी। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।