Boycott Pathaan: शाहरुख खान की ‘पठान’ का टीजर देखते ही एक्टिव हुआ बायकॉट गैंग, सोशल मीडिया पर कर दी ऐसी-तैसी

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने शाहरुख के दमदार कमबैक की तारीफ की, लेकिन बायकॉट गैंग ने इसे अपने निशाने पर ले लिया। नतीजा यह हुआ कि ट्विटर पर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड करने लगा। क्या है इसकी वजह? जानिए:

Boycott Pathaan Trends On Twitter As Shah Rukh Khan
पठान के बायकॉट की उठी मांग

फैंस बड़ी ही बेसब्री से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के टीजर का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मेकर्स ने टीजर को रिलीज करने की डेट अनाउंस की, यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। दो नवंबर को जब शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया गया तो फैंस ने इसे हाथोंहाथ लिया और खूब तारीफ की। लेकिन बायकॉट गैंग शाहरुख खान की इस फिल्म के पीछे हाथ धोकर पड़ गया और इसे बायकॉट करने की मांग करने लगा।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने Pathaan के टीजर को देखने के बाद रिएक्शन शेयर किए। किसी ने ‘पठान’ को ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का एक्सटेंडेड वर्जन बताया तो वहीं कुछ ने इसे हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का कॉपी-पेस्ट बताया। यूजर्स ने ‘पठान’ का टीजर देखने के बाद दावा किया कि इसके ज्यादातर सीन्स ‘वॉर’, ‘टाइगर’, ‘साहो’ और ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’ जैसी फिल्मों से सीधे उठाए गए हैं। यानी उनके मुताबिक, ‘पठान’ में कुछ भी ओरिजिनल नहीं है। बायकॉट करने वालों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के खिलाफ हो गए हैं।

देखिए ‘पठान’ फिल्म का टीजर:


‘पठान’ के खिलाफ बायकॉट गैंग का गुस्सा

ट्विटर पर इस तरह के कई रिएक्शन हैं, जिनमें यूजर्स कह रहे हैं कि जब तक सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिल जाता है, तब तक बॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों का बायकॉट जारी रहेगा। पिछले कुछ महीनों में बायकॉट गैंग ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों की हवा निकाल दी है। अब तो हाल ऐसा है कि फिल्म अनाउंस होते ही बायकॉट गैंग तुरंत एक्टिव हो जाता है। फिल्म देखे बिना ही उसे बायकॉट करने की मांग उठने लगती है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर ‘रक्षा बंधन’, ‘आदिपुरुष’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ समेत कई ऐसी फिल्में रहीं, जो बायकॉट गैंग के निशाने पर रहीं। अब Shah Rukh Khan की ‘पठान’ निशाने पर है। दो नवंबर को ‘पठान’ का टीजर’ रिलीज होने के कुछ मिनटों बाद ही फिल्म को बायकॉट किए जाने की मांग उठने लगी।

‘पठान’ का बायकॉट क्यों?
‘पठान’ का बायकॉट इस वजह से भी किया जा रहा है क्योंकि फिल्म में दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका पादुकोण का नाम एक बार ड्रग्स केस में आया था, जिससे खलबली मच गई थी। इसके अलावा जब वह अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के दौरान जेएनयू गईं तो वहां उन्होंने बिना कुछ बोले छात्रों का समर्थन किया था। उस समय सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के लिए विरोध प्रदर्शन चरम पर था। तब जहां कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की थी, वहीं कुछ लोगों ने उन पर गुस्सा निकाला था। वहीं कुछ यूजर्स इस वजह से भी गुस्से में हैं कि बॉलीवुड में फिल्मों में कभी सुल्तान तो कभी पठानों को ग्लोरीफाई किया जा रहा है।

यूजर्स ने ट्विटर पर क्या-क्या लिखा, पढ़िए:

pathaan

 

tweet pathaan

 

 

25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी ‘पठान’, शाहरुख की 4 साल बाद वापसी

‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। हालांकि 2022 में शाहरुख खान ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो रोल में नजर आए। इन फिल्मों में शाहरुख खान को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब उन्हें ‘पठान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ आनंद ने ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ को डायरेक्ट किया था। ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।