शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने शाहरुख के दमदार कमबैक की तारीफ की, लेकिन बायकॉट गैंग ने इसे अपने निशाने पर ले लिया। नतीजा यह हुआ कि ट्विटर पर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड करने लगा। क्या है इसकी वजह? जानिए:
फैंस बड़ी ही बेसब्री से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के टीजर का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मेकर्स ने टीजर को रिलीज करने की डेट अनाउंस की, यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। दो नवंबर को जब शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया गया तो फैंस ने इसे हाथोंहाथ लिया और खूब तारीफ की। लेकिन बायकॉट गैंग शाहरुख खान की इस फिल्म के पीछे हाथ धोकर पड़ गया और इसे बायकॉट करने की मांग करने लगा।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने Pathaan के टीजर को देखने के बाद रिएक्शन शेयर किए। किसी ने ‘पठान’ को ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का एक्सटेंडेड वर्जन बताया तो वहीं कुछ ने इसे हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का कॉपी-पेस्ट बताया। यूजर्स ने ‘पठान’ का टीजर देखने के बाद दावा किया कि इसके ज्यादातर सीन्स ‘वॉर’, ‘टाइगर’, ‘साहो’ और ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’ जैसी फिल्मों से सीधे उठाए गए हैं। यानी उनके मुताबिक, ‘पठान’ में कुछ भी ओरिजिनल नहीं है। बायकॉट करने वालों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के खिलाफ हो गए हैं।
देखिए ‘पठान’ फिल्म का टीजर: