Boycott Thank God: अब अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ का बायकॉट, बौखलाए यूजर्स बोले- भगवान का मजाक बना दिया है

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की मूवी ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर देख यूजर्स भड़क गए हैं। ट्विटर पर ‘बायकॉट थैंक गॉड’ ट्रेंड हो रहा है। आइये जानते हैं कि ट्विटर की जनता क्यों फिल्म का बहिष्कार कर रही है।

Boycott Thank God twitter trend
अब अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ का हो रहा बायकॉट!

पिछले कई महीनों से जितनी भी बॉलीवुड मूवीज रिलीज हो रही हैं, ज्यादातर को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। इस ट्रेंड की वजह से आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ तक को नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले कई दिनों से ट्रोल आर्मी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ के पीछे पड़ी थी। दिलचस्प बात ये है कि #BoycottBrahmastra फेल हो गया। हालांकि, अभी भी ट्रोल आर्मी को चैन नहीं मिल रहा है। अब उन्होंने अजय देवगन और उनकी अपकमिंग मूवी ‘थैंक गॉड’ को निशाने पर लिया है। इसकी वजह क्या है? आइये आपको बताते हैं।

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) दिवाली रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ये 25 अक्टूबर 2022 को थियेटर्स पर दस्तक देगी। इसमें अजय के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया तो ट्विटर पर #BoycottThankGod और #BoycottAjayDevgn ट्रेंड होने लगा।

क्यों ‘थैंक गॉड’ को किया जा रहा है बायकॉट?

दरअसल, Thank God में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया है, जिसका काम है लोगों के पाप और पुण्य का हिसाब करना। ट्रेलर में अजय के इर्दगिर्द छोटे कपड़ों में कई लड़कियों को भी दिखाया गया है। ये देख यूजर्स भड़क गए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान का अपमान किया गया है। हिंदुओं का मजाक उड़ाया गया है।

देखिए ट्विटर पर वायरल #BoycottThankGod के ट्वीट

 

 

 

#BoycottBrahmastra हुआ फेल

बता दें कि इस ट्रेंड ने कई बड़ी फिल्मों का बेड़ा गर्क कर दिया, लेकिन ये अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ के आगे फेल साबित हुई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और दूसरे दिन 85 करोड़ रुपये कमाए। बताया जा रहा है कि तीसरे दिन ये फिल्म देश में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। यानी फिल्म का बहिष्कार करना, काम नहीं आया।