आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी से तो सभी वाकिफ हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान दोनों का इश्क परवान चढ़ा था। अब इसकी तस्दीक भी हो गई है। दोनों की शूटिंग के दौरान की अनदेखी फोटो वायरल हो रही है।

इन फोटोज को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के एक फैन पेज ने शेयर किया है। पहली तस्वीर जंगल में शूटिंग के दौरान की है। रणबीर पेड़ की शाखा पर बैठे हुए हैं और अयान टीम को कुछ समझाते दिखाई दे रहे हैं। आसपास कैमरा पकड़े क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं।
प्यार में डूबे कपल की फोटो वायरल

हाथों में हाथ डाले आलिया और रणबीर
दूसरी फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडीलव आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। फैंस ये अनदेखी फोटो देखकर बहुत खुश हैं। प्यार में डूबे इस कपल की ये फोटो वायरल हो रही है।
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट

पूरी टीम के साथ रणबीर कपूर
‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से एक और फोटो वायरल हो रही है। इसमें रणबीर और अयान कैमरे में कुछ देखते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वे शूटिंग के बाद का सीन देख रहे हैं। बता दें कि इस मूवी में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ स्टार नागार्जुन भी हैं। ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
पहली बार स्क्रीन कर रहे हैं शेयर
आलिया और रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म से पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। दोनों ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की। इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इसी साल जून में आलिया ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वो मां बनने वाली हैं।