Brahmastra Collection Day 5: ‘ब्रह्मास्‍त्र’ पांच दिन में 150 करोड़ पार, पर मंगलवार को धीरे से लगा जोर का झटका

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई वीकडेज में जहां मंगलवार को फिर गिर गई हैै,वहीं फिल्‍म ने पांच दिनों में 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने ओपनिंग वीकेंड में बंपर कमाई की। तीन दिनों में इस फिल्‍म ने सभी पांच भाषाओं में शानदार 122.58 करोड़ रुपये की कमाई की। अब मंगलवार तक 5 दिनों में फिल्‍म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। हालांकि, वीकडेज में यानी सोमवार से फिल्‍म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करने वाली इस फिल्‍म ने मंगलवार को 12.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। सोमवार की तुलना में यह करीब 19 परसेंट की गिरावट है। इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई देश में अब 150.58 करोड़ रुपये हो गई है। हिंदी वर्जन में अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म ने मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह सिर्फ हिंदी वर्जन में फिल्‍म की कमाई पांच दिनों में 136.75 करोड़ रुपये हो गई है।

‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीवीआर, आईनॉक्‍स और कार्निवल सिनेमा जैसे नेशनल मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन में फिल्‍म की कमाई में मंगलवार को थोड़ी कमी आई है। आम तौर पर पहले सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अच्‍छी और लंबी चलने वाली फिल्‍मों की कमाई में 15 परसेंट तक की गिरावट होती है। Brahmastra के मामले में यह 19 परसेंट के करीब है। इसलिए मल्‍टीप्‍लेक्‍स मालिकों का कहना है कि यह ज्‍यादा परेशानी की बात नहीं है। हां, सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स पर फिल्‍म की कमाई थोड़ी ज्‍यादा गिरी है। लेकिन यह भी तथ्‍य है कि जब Box Office पर कमाई की बात आती है तो इसमें सबसे बड़ा हिस्‍सा मल्‍टीप्‍लेक्‍स के दर्शकों से आता है।

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्‍म, वीकेंड में फिर बढ़ेगी कमाई
‘ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट 1 श‍िवा’ एक मायथोलॉजिकल साइंटिफिक फिक्‍शन है। अच्‍छी बात यह है कि सोशल मीडिया पर अब तक जहां फिल्‍म के बायकॉट का शोर ज्‍यादा था, वहीं अब रिलीज के बाद इसकी कहानी और इसके अलगे पार्ट को लेकर चर्चा अध‍िक हो रही है। ऐसे में फिल्‍म के लिए यह अच्‍छी खबर है। इसका असर दूसरे वीकेंड में देखा जा सकता है। फिल्‍म देखकर लौट रहे दर्शक इसे विजुअल ट्रीट बता रहे हैं और इसके पीछे इसका शानदार वीएफएक्‍स है। ऐसे में पहले हफ्ते के बाद शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई दोबारा आसमान छू सकती है।

3डी वर्जन से हो रही है अच्‍छी कमाई
‘ब्रह्मास्‍त्र’ में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के अलावा Amitabh Bachchan, Nagarjuna और Mouni Roy प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्‍म में शाहरुख खान का कैमियो भी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया है। मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्‍म 3डी वर्जन से अच्‍छी कमाई कर रही है। लेकिन कोलकाता और बाकी बड़े शहरों में 2डी वर्जन से अध‍िक कारोबार हो रहा है। मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी फिल्‍म की कमाई अच्‍छी है। यह फिल्‍म देशभर में करीब 5000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। फिल्‍म का बजट 410 करोड़ रुपये के करीब है, ऐसे में इसे हिट होने के लिए 500-530 करोड़ रुपये की कमाई करनी पड़ेगी।

भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी 5 भाषाओं में)
पहला दिन, शुक्रवार: 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार: 15.5 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार: 12.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 150.58 करोड़ रुपये

भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (हिंदी वर्जन से)
पहला दिन, शुक्रवार: 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार: 14 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार: 11.25 करोड़ रुपये

कुल कमाई-136.75 करोड़ रुपये

‘ब्रह्मास्‍त्र’ फिल्‍म की कहानी
‘ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट 1 – श‍िवा ‘ की कहानी श‍िवा यानी रणबीर कपूर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। श‍िवा को एहसास होता है कि उसके पास जादुई ताकतें हैं। बाद में उसे पता चलता है कि वह अग्‍न‍ि अस्‍त्र है। महान ऋष‍ि-मुनियों ने ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की रचना की थी। जिसकी शक्‍त‍ि को बुरी ताकतें भी पाना चाहती थीं। ऐसे में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के तीन टुकड़े हैं, जिनकी रक्षा एक खास समुदाय के लोग कर रहे हैं, जिन्‍हें ब्रह्मांश कहते हैं। आलिया भट्ट फिल्‍म में ईशा के किरदार में है और वह श‍िवा की प्रेमिका है। अमिताभ बच्‍चन ब्रह्मांश समुदाय के गुरु हैं, जबकि नागार्जुन इसमें नंदी अस्‍त्र बने हैं। शाहरुख खान फिल्‍म में वानर अस्‍त्र की भूमिका में हैं।