फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ सिनेमाघरों के पर्दे से निकलकर ऑडियंस के घरों के अंदर ओटीटी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। OTT पर रिलीज होते ही लोगों कहने लगे हैं कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आ रही है। लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था थिएटर में जाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ देखनी चाहिए थी।
इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ सिनेमाघरों के पर्दे से निकलकर ऑडियंस के घरों के अंदर ओटीटी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन भी नजर आए। 9 सितम्बर को सिनेमाघरों के पर्दे पर रिलीज़ हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ अब 4 नवंबर को ओटीटी (Disney+ Hotstar) पर आ चुकी है। इसी के साथ जो इस फिल्म को लेकर बायकॉट की हवा में बहे उन्होंने ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर अपने दिल की बात भी कह दी है।
लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था
OTT पर रिलीज होते ही लोगों ने रणबीर और आलिया की फिल्म ‘Brahmastra ‘ को सिनेमाघरों में देखी और मजेदार यह है कि लोगों को यह काफी पसंद भी आ रही है। अब जिन लोगों ने इन दिनों बॉलीवुड में बायकॉट की लहर को फॉलो किया और इसी बीच रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ को बड़े पर्दे पर मिस किया उन्हें ट्विटर पर अपना अफसोस जताया है। लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था थिएटर में जाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ देखनी चाहिए थी।