Brahmastra OTT: ‘ब्रह्मास्त्र’ को ओटीटी पर देख अफसोस कर रहे लोग, कहा- सिनेमाघरों में बायकॉट कर बड़ी गलती की

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ सिनेमाघरों के पर्दे से निकलकर ऑडियंस के घरों के अंदर ओटीटी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। OTT पर रिलीज होते ही लोगों कहने लगे हैं कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आ रही है। लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था थिएटर में जाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ देखनी चाहिए थी।

OTT Users regret missing Brahmastra in theatres
‘ब्रह्मास्त्र’ को ओटीटी पर देख अफसोस कर रहे हैं लोग

इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ सिनेमाघरों के पर्दे से निकलकर ऑडियंस के घरों के अंदर ओटीटी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन भी नजर आए। 9 सितम्बर को सिनेमाघरों के पर्दे पर रिलीज़ हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ अब 4 नवंबर को ओटीटी (Disney+ Hotstar) पर आ चुकी है। इसी के साथ जो इस फिल्म को लेकर बायकॉट की हवा में बहे उन्होंने ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर अपने दिल की बात भी कह दी है।

लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था
OTT पर रिलीज होते ही लोगों ने रणबीर और आलिया की फिल्म ‘Brahmastra ‘ को सिनेमाघरों में देखी और मजेदार यह है कि लोगों को यह काफी पसंद भी आ रही है। अब जिन लोगों ने इन दिनों बॉलीवुड में बायकॉट की लहर को फॉलो किया और इसी बीच रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ को बड़े पर्दे पर मिस किया उन्हें ट्विटर पर अपना अफसोस जताया है। लोगों ने कहा है कि उन्हें बायकॉट ब्रिगेड में शामिल नहीं होना चाहिए था थिएटर में जाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ देखनी चाहिए थी।

‘काश कि मैंने इसे थिएटर में जाकर देखी होती’
एक यूज़र ने लिखा है, ‘Wow, ब्रह्मास्त्र अद्भुत फिल्म है विजुअली भी और कॉन्सेप्ट के तौर पर भी। काश कि मैंने इसे थिएटर में जाकर देखी होती। पहली बार मैंने घर पर एक ऐसी फिल्म देखी, जिसके बीच मैंने अपना फोन भी नहीं देखा। मैं इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार नहीं कर सकती। यह कब आएगी।’


पुराने हिंदु कल्चर को लेकर बातें की गई है

एक अन्य ने लिखा, ‘आज सुबह मैंने आधी ब्रह्मास्त्र देखी और रात को ही इसे खत्म करूंगा। यह अच्छी फिल्म है, जिसमें पुराने हिंदु कल्चर को लेकर बातें की गई हैं, वाराणसी, शिव मंदिर आदि। ऐसी फिल्म का बायकॉट किया, मुझे काफी बुरा लग रहा है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह इंडियन अवेंजर है।’

बुरा लग रहा है कि इसे थिएटर में हमने मिस किया
एक और यूजर ने लिखा है, ‘ब्रह्मास्त्र वाकई एक अद्भुत कहानी है, जिसका विजुअल इफेक्ट भी काफी शानदार है। बुरा लग रहा है कि इसे थिएटर में हमने मिस किया।’


मुझ जैसे मूर्खों के लिए फिर से रिलीज करें

एक इंटरनेट यूजर को तो ऐसा अफसोस हो रहा है कि उन्होंने फिल्म को फिर से रिलीज करने की बात कह डाली है। उन्होंने लिखा है, ‘पॉप्युलर रिक्वेस्ट: ब्रह्मास्त्र को मुझ जैसे मूर्खों के लिए फिर से रिलीज करें जिसने खराब रिव्यू पर ध्यान देकर फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी। क्या जबरदस्त फिल्म है।’

बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखने की वजह से अफसोस जताया है।

शिवा के माता-पिता देव और अमृता की कहानी
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में करीब 5 साल लगे और फिल्म आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘ब्रह्मास्त्र’ एक ट्राइलॉजी फिल्म है, यानी इसे तीन भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ जो इस वक्त ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। अब इसका दूसरा भाग ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ होगा, जिसमें शिवा के माता-पिता देव और अमृता की कहानी दिखाई जाएगी।