ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और फ़ैन्स फ़िल्म की तुलना हॉलीवुड की कल्ट फ़िल्म लार्ड ऑफ़ द रिंग्स से कर रहे है

brahmastra

लंबे समय से इंतज़ार के बाद ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर लांच हो गया. ट्रेलर से फैंस काफ़ी उत्साह में हैं. ट्विटर पर लोग इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  फिल्म में जहां रणबीर-आलिया जैसे सितारे हैं, वहीं इसका निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है जिन्होंने 26 साल की उम्र में ‘वेक अप सिड’ के साथ अपनी शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज की.

ये वही फ़िल्म है जिसके सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुलाकात हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया. कुछ समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की. आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला किया और विवाह के बंधन में बंध गए. 

यहां है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 

8 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक बार फिर रणवीर और आलिया मुख्य किरदार में हैं. जहां लोगो को ट्रेलर पसंद आ रहा है, वहीं अब ‘ब्रह्मास्त्र’ कr तुलना मार्वल, डीसी और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से की जा रही है. 

 

इस बीच अयान मुखर्जी का कहना है कि वह खुश हैं कि कठिन सफ़र की वजह से देर से पूरी हुई, एक महामारी और दो लॉकडाउन ने आख़िरकार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिव को साकार किया है. 

brahmastraIMDb

मुखर्जी ने कहा “मुझे पता था कि एक कठिन फिल्म होगी, एक कठिन यात्रा शुरु करने के लिए, लेकिन मुझे लगा कि मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जो वास्तव में नया हो.”

Ayan Mukerji and Amitabh BachchanWeb Screen Grab

फ़िल्म बने में काफ़ी समय लगा. अभी भी सिर्फ़ इसका पहला पार्ट आ रहा है. मुखर्जी ने आगे कहा कि इस फिल्म को बनाते हुए उन्हें 8 साल हो गए. “मैं भूल गया हूं कि मैं पहले एक व्यक्ति के रूप में कैसा इंसान था.” फ़िल्म का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि उसे शुरू से अंजाम तक पहुंचाने में लंबा समय लगा, 

गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर कपूर को मुख्य भूमिका में शिवा का किरदार निभाया है. उनकी पत्नी अदाकारा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय जैसे बड़े कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा है.