लंबे समय से इंतज़ार के बाद ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर लांच हो गया. ट्रेलर से फैंस काफ़ी उत्साह में हैं. ट्विटर पर लोग इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फिल्म में जहां रणबीर-आलिया जैसे सितारे हैं, वहीं इसका निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है जिन्होंने 26 साल की उम्र में ‘वेक अप सिड’ के साथ अपनी शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज की.
ये वही फ़िल्म है जिसके सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुलाकात हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया. कुछ समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की. आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला किया और विवाह के बंधन में बंध गए.
यहां है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर
8 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक बार फिर रणवीर और आलिया मुख्य किरदार में हैं. जहां लोगो को ट्रेलर पसंद आ रहा है, वहीं अब ‘ब्रह्मास्त्र’ कr तुलना मार्वल, डीसी और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से की जा रही है.
They said Bollywood can never make original stories with world-class VFX.
With a project that took so long #BrahmastraTrailer has awe striking VFX and background music, at par with Marvel’s class ! Good things take a little longer, the path breaking cinema! #Brahmastra pic.twitter.com/0yZWwUV1CB— Neel (@iamn3el) June 15, 2022
इस बीच अयान मुखर्जी का कहना है कि वह खुश हैं कि कठिन सफ़र की वजह से देर से पूरी हुई, एक महामारी और दो लॉकडाउन ने आख़िरकार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिव को साकार किया है.
मुखर्जी ने कहा “मुझे पता था कि एक कठिन फिल्म होगी, एक कठिन यात्रा शुरु करने के लिए, लेकिन मुझे लगा कि मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जो वास्तव में नया हो.”
फ़िल्म बने में काफ़ी समय लगा. अभी भी सिर्फ़ इसका पहला पार्ट आ रहा है. मुखर्जी ने आगे कहा कि इस फिल्म को बनाते हुए उन्हें 8 साल हो गए. “मैं भूल गया हूं कि मैं पहले एक व्यक्ति के रूप में कैसा इंसान था.” फ़िल्म का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि उसे शुरू से अंजाम तक पहुंचाने में लंबा समय लगा,
गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर कपूर को मुख्य भूमिका में शिवा का किरदार निभाया है. उनकी पत्नी अदाकारा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय जैसे बड़े कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा है.