Brahmastra Worldwide Collection: ब्रह्मास्त्र ने दी सलमान की फिल्मों को धोबी पछाड़, वर्ल्डवाइड टॉप 10 में शामिल

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड लिस्ट में सलमान खान की दो बेहतरीन फिल्मों को पछाड़ते हुए अपने लिए जगह बना ली है। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड फर्स्ट वीकेंड पर सबसे अधिक कमाने वाली हिन्दी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है।

Brahmastra Worldwide Eighth Best Of All Time
‘ब्रह्मास्त्र’ ने सलमान की दो फिल्मों को पछाड़ा

मानिए या नहीं, लेकिन सच यही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू ऑडियंस पर चल गया है। इतने विरोध और बायकॉट को देख यकीनन फिल्म रिलीज से पहले फिल्ममेकर्स और सितारों का गला सूखा होगा, लेकिन अब वही लोग राहत और चैन की सांसें ले रहे हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी उम्मीद मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले लगभग छोड़ दी होगी। अयान मुखर्जी की यह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ वर्ल्डवाइड फर्स्ट वीकेंड पर सबसे अधिक कमाने वाली हिन्दी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना डाली। मजेदार ये है कि फिल्म ने सलमान खान की दो फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दिया है। पहले तीन दिनों में ही इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 225 करोड़ रुपये कमा लिए थे, वहीं अब बुधवार तक छह दिनों में इसने वर्ल्‍डवाइड 276.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें से भी सिर्फ हिंदी वर्जन से इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 189 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘केजीएफ 2’ के बाद सेकंड बेस्ट फिल्म

बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म Brahmastra ने हिन्दी वर्जन में Worldwide शानदार कमाई की है। बताया गया है कि फिल्म ने केवल हिन्दी में अब तक 189 करोड़ की बेहतरीन कमाई कर डाली है। एक नजर अगर पेंडेमिक के बाद सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई फिल्मों पर डालें तो यह ‘केजीएफ 2’ के बाद सेकंड बेस्ट फिल्म साबित हुई है। KGF 2 ने 198 करोड़ की कमाई की थी।

नॉन हॉलिडे रिलीज, फिर भी टॉप-10 में

हिंदी वर्जन में वर्ल्‍डवाइड जिन फिल्‍मों ने सबसे ज्‍यादा कमाई की है, उनकी टॉप-10 की ल‍िस्‍ट में अधिकतर वो फिल्में हैं, जो किसी हॉलिडे पर रिलीज़ हुई हैं। इन फिल्मों में से केवल ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’, ‘संजू’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ ऐसी फिल्में हैं जो नॉन हॉलिडे पर रिलीज़ हुई थीं जो टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।

छह द‍िनों में ‘ब्रह्मास्त्र’ के हिंदी वर्जन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस तरह है-

हिंदी में देश में नेट कलेक्‍शन 131.00 करोड़ रुपये
हिंदी में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन 146.25 करोड़ रुपये
विदेशों में हिंदी में कलेक्‍शन 42.75 करोड़ रुपये
हिंदी में वर्ल्‍डवाइड कुल कमाई 189.00 करोड़ रुपये
सभी भाषाओं में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 276.50 करोड़ रुपये

कुल 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज
रणबीर और आलिया की साथ में यह पहली फिल्म है। ‘ब्रह्मास्त्र’ दुनिया भर में लगभग 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इनमें से केवल 5000 स्क्रीन भारत के पास हैं। बताया यह भी है कि इससे पहले इतनी बड़ी रिलीज़ किसी और फिल्म को नहीं मिली है।

देश में 3 फॉर्मेट और 5 भाषाओं में रिलीज

‘ब्रह्मास्‍त्र’ देश में तीन अलग-अलग फॉर्मैट में रिलीज़ हुई है। फिल्म 2 डी, 3 डी और आईमैक्स 3 डी में रिलीज हुई है। ‘ब्रह्मास्त्र’को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

ओपनिंग वीकेंड में हिंदी में वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फ‍िल्‍मों की बात करें तो आज भी सलमान खान की ‘सुल्तान’ ल‍िस्‍ट में टॉप पर है। टॉप-10 की इस ल‍िस्‍ट में अभी भी सलमान खान का दबदबा है। वैसे यह देखकर हैरानी हो सकती है कि रणबीर और आलिया की इस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सलमान खान की दो फिल्मों को लिस्ट में पछाड़ दिया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ को नीचे खिसकाकर अपने लिए आठवें नंबर पर जगह बना डाली है।

हिंदी में वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्‍में-

फिल्म कमाई (हिन्दी में वर्ल्डवाइड)
‘सुल्तान’ 210 करोड़ रुपये
‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ 209 करोड़ रुपये
‘संजू’ 204 करोड़ रुपये
‘दंगल 199 करोड़ रुपये
‘केजीएफ 2’ 198 करोड़ रुपये
‘धूम 3’ 194 करोड़ रुपये
‘टाइगर जिंदा है’ 190 करोड़ रुपये
‘ब्रह्मास्त्र’ 189 करोड़ रुपये* (अभी जारी है)
‘बजरंगी भाईजान’ 187 करोड़ रुपये
‘प्रेम रतन धन पायो’ 185 करोड़ रुपये