ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की बैठक 16 अप्रैल को होगी आयोजित

 ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की अहम बैठक 16 अप्रैल शनिवार को 11 बजे टंडन क्लब कांगडा में परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में होगी। बैठक की जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए डा गोत्तम शर्मा व्यथित महासचिव ब्राह्मण कल्याण परिषद ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों के साथ साथ भगवान श्री परशुराम जी की जयंती मनाने बारे चर्चा की जाएगी । उन्होंने बताया कि वहीं ब्राह्मण कल्याण परिषद भवन के शिलान्यास 3 मई जयंती  को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया जाएगा । वहीं परशुराम जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर  ही होंगे। परशुराम रजत जयंती के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा परशुराम भवन बनाने के लिए अधिकारियों को भूमि चयन करने के लिए घोषणा कर निर्देश दिए थे, जोकि सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। उन्हाेंने कहा कि पिछली बैठक के दौरान उन्होंने कांगड़ा बाईपास(अग्नि शमन  कार्यालय) के निकट परशुराम ब्राह्मण कल्याण परिषद के भवन का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने  सभी से इस बैठक में अपने सुझाव व बैठक में सभी की उपस्थिति दर्ज़ करने को भी कहा है। बैठक के पश्चात भोजन की व्यवस्था भी रहेंगी।