हिमाचल के पेंशनरों की 10 लंबित मांगों पर संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में मंथन

 पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति(जेसीसी) की बैठक में आज पेंशनरों के लंबित मसलों पर मंथन किया जा रहा है। मुख्य सचिव आरडी धीमान  की अध्यक्षता में हो रही बैठक में जेसीसी में पेंशनरों के 117 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

पेंशनरों की जेसीसी की बैठक।

हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति(जेसीसी) की बैठक में आज पेंशनरों के लंबित मसलों पर मंथन किया जा रहा है। मुख्य सचिव आरडी धीमान  की अध्यक्षता में हो रही बैठक में जेसीसी में पेंशनरों के 117 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की मांग करते प्रमुखता से करते रहे हैं।  प्रदेश के पेंशनर पंजाब की तर्ज पर 5, 10 और 15 फीसदी  पेंशन वृद्धि  65, 70 और 75 साल में देने की मांग कर रहे हैं। पेंशनर फिक्स मेडिकल 400 से 1000 रुपए मांग रहे हैं या फिरमेडिकल बिलों के आधार पर भुगतान हो। बैठक में हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद है।