दौसा जिले के महुआ थाना इलाके के मौजपुर गांव में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी आग से आईओसी की पाइप लाइन से तेल चोरी (Breach in IOC’s pipeline) का बड़ा खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि क्रूड ऑयल चोरी का यह खेल संभवतया 1 या 2 साल से चल रहा है. अब इस संबंध में महुआ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच शुरू हो गई है. आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री की एक दीवार के ढह जाने से ऑयल लाइन से ऑयल चोरी करने की इस करतूत का पर्दाफाश हुआ है. इसके लिये बाकायदा एक सुरंग (Tunnel) खोदी हुई थी.
दरअसल मौजपुर गांव में स्थित थर्माकॉल की एक फैक्ट्री में शनिवार को तड़के 4 बजे भीषण आग लग गई थी. इस फैक्ट्री में करीब आधा दर्जन मजदूर रात के समय रहते हैं. सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने दमकल की गाड़ियों को बुलवाया लेकिन आग केमिकल में लगी होने के कारण दौसा, भरतपुर और अलवर से आई दमकलें कारगर साबित नहीं हुई. इसके बाद केमिकल वाली आग को बुझाने के काम में ली जाने वाली दमकल को जयपुर से बुलाया गया.
फैक्ट्री की दीवारें गिरी तो खुला तेल चोरी का राज
इस आग पर करीब 12 घंटे के प्रयासों के बाद शाम 4 बजे काबू पाया जा सका. इस दौरान दिनभर दौसा कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद रहे. दोपहर बाद करीब 3 बजे आग के कारण फैक्ट्री की छत और दीवारें धराशायी हो गई. इसी दौरान प्रशासन को एक वॉल्व दिखाई दिया. इस फैक्ट्री के पास से आईओसी ऑयल की पाइप लाइन गुजर रही है. सीएमओ के निर्देश पर आईओसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस वॉल्व को संदिग्ध मानते हुए बंद किया और पाइप लाइन में तेल का प्रेशर कम किया तो आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा थर्माकोल से बना कच्चा सामान और एक टैंकर जलकर राख हो गया.
पाइप लाइन के समीप करवाई गई जेसीबी से खुदाई
आग कंट्रोल में आने के बाद पता चला कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से तेल चोरी किया जाता है. इसके बाद कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर आईओसी तेल पाइप लाइन के समीप जेसीबी से खुदाई की गई. खुदाई में एक चेंबर मिला और इस चैम्बर में वॉल्व लगे हुए थे जो सीधे फैक्ट्री के अंदर बने दूसरे चैम्बर तक जा रहे थे. वहीं फैक्ट्री के अंदर के चैम्बर में भी वॉल्व लगे हुए थे और पाइप भी लगा हुआ था. फैक्ट्री के अंदर से तेल पाइप लाइन तक सुरंग बनाई हुई थी. इस सुरंग के जरिये ही तेल चोरी का खेल खेला जाता था.
सुनियोजित तरीके से क्रूड ऑयल चोरी का खेल चल रहा था
फैक्ट्री के अंदर एक सुनियोजित तरीके से क्रूड ऑयल चोरी का खेल चल रहा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को एक टैंकर इस फैक्ट्री में आया था. इस टैंकर में क्रूड ऑयल को भरा जा रहा था. इसी दौरान आग लगी तो वहां मौजूद फैक्ट्री के मजदूर और टैंकर के चालक तथा खलासी फरार हो गए. फैक्ट्री का यह भवन 2 वर्ष पूर्व बना था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पिछले 1 या 2 वर्ष से इसी तरह तेल चोरी का यह खेल चल रहा था.
पाइप लाइन से तेल चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं
गौरतलब है कि दौसा में मथुरा सलाया तेल पाइप लाइन से चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ आईओसी के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत पहले भी सामने आ चुकी है. ऐसे में मौजपुर में हुई इस घटना में भी आईओसी के अधिकारी और कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा रहा है.