परदेस, सहर जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर महिमा का वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.
महिमा इस वीडियो में बताती हैं, ”मुझे कोई लक्षण नहीं थे. मैं हर साल अपने रेगुलर टेस्ट करवाया करती थी. इसी दौरान मुझे सलाह मिली कि मुझे अपना टेस्ट करवाना चाहिए. मैंने जैसे ही ये सुना मैं बिना किसी को साथ लिए डॉक्टर के पास गई. वहां डॉक्टर्स ने मेरी जांच की और ये पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है.” महिमा इस वीडियो में कई और बातें भी कहती हैं, पढ़िए.
सब कह रहे थे कि यह तो ख़ुशी की बात है कि जल्दी पता लग गया. लेकिन आप कैंसर शब्द सुनकर ही डर जाती हैं. यही वजह रही कि मैंने अपने पैरेंट्स से भी यह शेयर नहीं किया.मैं उनके साथ रहती हूं. मैंने अपनी मम्मी को ऐसे बताया कि मेरे ब्रेस्ट में लम्प है, इसलिए मैं आपको पिछले 10 दिन से देखने नहीं आई. उनका ब्लड प्रेशर इधर-उधर हो गया. उनको अस्पताल तक ले जाना पड़ा.
महिमा ने महिलाओं को क्या संदेश दिया?
मैंने महिलाओं से सीखा है. ऐसी महिलाएं जो कीमो कराने आ रही थीं और उन्होंने मुझे बताया कि वह सीधे काम पर जा रही हैं.मैंने उनसे पूछा भी क्या आपकी कंपनी ऑफ नहीं देती. लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि उनकी कंपनी ने उन्हें ऑफ दिया. वो बस एक सामान्य जिंदगी चाहती हैं इसलिए वह काम पर जा रही हैं.
इस वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर महिमा से सवाल करते हैं और इसी दौरान महिमा अपने अनुभव भी साझा करती हैं.
मैंने जब अपने बालों को खोया तो मेरे पास कई कॉल्स आने लगे. ये कॉल्स वेब सिरीज़ में रोल के लिए भी थे.मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं विग के साथ सेट पर आ सकती हूं, जिस पर आपने पूछा कि विग के साथ क्यों आओगी?
अपने परिवार से मिले समर्थन पर महिमा कहती हैं, ”मेरी फैमिली में सभी लोग बहादुर हैं, मैं ऐसी नहीं थी. मैं हमेशा रोती रहती थी. फिर मेरी मुलाक़ात एक छोटे बच्चे से हुई. मैंने उसकी आवाज़ सुनी और उसने मुझे ताकत दी. कीमो के दौरान मैंने उसे देखा और मैंने उससे बात करने की कोशिश की. मैंने कहा- आपकी दवाई इतनी सी है और मेरी दवाई तो इतनी ज्यादा है. उसने मुझे कहा- इसी से तो ठीक होते हैं. ”