Bribe Taking Video Viral: राजधानी रांची में एक रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे है कि कोयला तस्कर चौक पर रिश्वत का पैसा गिरा देता है, पुलिस कर्मी आराम से टहलते हुए आकर पैसा उठाकर पॉकेट में रख लेता है।
रांची: रिश्वत लेने और देने का तरीके तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आज जो तरीका हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसा तरीका तो मैंने कभी नहीं देखा। दरअसल, रांची में एक पुलिसकर्मी द्वारा अनोखे अंदाज में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो रांची के बूटी मोड़ चौक के निकट का बताया जा रहा है, जहां एक पुलिसकर्मी कोयला वाले से पैस ले रहा है। लेकिन जिस नये अंदाज में बाइक से कोयला तस्करी वाले से वह पुलिसकर्मी रिश्वत ले रहा है, वह अपने आप में एक नया अंदाज है। इस तरह से रिश्वत लेने में वह चौक पर लगे विभिन्न कैमरा को भी धोखा देने की कोशिश रहा है, परंतु इसके बावजूद कोयला वाले से पुलिस कर्मी द्वारा पैसा लेने का पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
कोयला तस्कर चौक पर रिश्वत का पैसा गिरा देता है
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार एक कोयला तस्कर बूटी मोड़ चौक पहुंचने पर सड़क पर पैसे गिरा देता है। थोड़ी देर के लिए वह बाइक सवार तस्कर मौके पर रूकता भी है, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे हाथ से जाने का इशारा करता है। इसके बाद वह कोयला लेकर चला जाता है। वहीं पल भर में वह पुलिस वाला बेफिक्री से टहलता हुआ वहां आता है जहां तस्कर की बाइक रुकी हुई थी। फिर वहां वहां गिरा हुआ पैसा उठाकर जेब में रख लेता है।
एसएसपी ने मामले की जांच का दिया आदेश
घटना की सूचना एसएसपी को मिलते ही मामले की जांच का आदेश सदर डीएसपी को दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
खुलेआम वसूली की अक्सर मिलती है शिकायत
रांची में बूटी मोड़ चौक के निकट रिश्वत लेने का एक वीडियो भले ही वायरल हो रहा है। लेकिन अक्सर विभिन्न जगहों से ऐसी शिकायतें मिलती है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस जगह पैसे की वसूली होती है, वह जगह पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में है। कंट्रोल रूम से हर पल उस सड़क पर नजर रखी जाती है। इसके बावजूद इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करते हैं।