66 percent polling for Panchayati Raj institutions in Kunihar development block in first phase till 02.00 pm

1 जनवरी तक चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण : राजेंद्र शर्मा

 

नगर निकायों और पंचायतों के चुनावों के लिए जहाँ एक और राजनैतिक दल तैयारियों में जुट चुके है वहीँ इन चुनावों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के आदेशों पर मतदाताओं सूचियाँ को दरुस्त करने में जुट चुका है | जिला प्रशासन समय समय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहा है और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए  युवाओं को जागरूक भी कर रहा है ताकि वह चुनावों में मतदान कर समझदार प्रत्याशी को चुन सकें जो उनके क्षेत्र का विकास करे |   निर्वाचन तहसीलदार  राजेंद्र शर्मा  ने बताया कि अगर मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि है तो वह संबंधित कार्यालयों में जा कर या ऑनलाइन माध्यम से भी उनमे बदलाव  करवा  सकते हैं | 

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार    15 दिसम्बर, 2020 तक जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी 2021 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। पुनरीक्षण  के तहत जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र के अलावा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में  फोटो युक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन हो रहा है।  निर्वाचन तहसीलदार  राजेंद्र शर्मा  ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूचियों  कार्यालयों में  आम नागरिकों के निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी मतदाता सूचियों का प्रारूप उपलब्ध रहेगा। 1 जनवरी 2021 को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या इससे अधिक आयु के पात्र नागरिक  15 दिसंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।