बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह सिंह एक बार फिर अपनो बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। उन्होंने बिना नाम लिए योगी, मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि कि जनप्रतिनिधियों की जबान बंद है, बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे। इसके बाद सांसद के पार्टी में कद को लेकर भी चर्चा हो रही है।
लखनऊ: यूपी के गोंडा से कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है। बृजभूषण शरण सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे और अपनी ही पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला करते नजर आए। उन्होंने बाढ़ को लेकर फैली अव्यवस्थाओं पर यहां तक कह दिया कि जनप्रतिनिधियों की जबान बंद है, बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे। इतना बड़ा बयान देने के बाद भी चर्चा होती रही कि पार्टी उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगी। वहीं चर्चा होने लगी कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह का पार्टी में कद इतना बड़ा क्यों और कैसे है।
बृजभूषण शरण सिंह एक-दो नहीं बल्कि लगातार 6 बार सांसद बने हैं। यहां तक की एक दौर में पूर्व प्रधानमंत्री के गढ़ बलरामपुर में बीजेपी को जीत दिलाने में भी बृजभूषण की बड़ी भूमिका रही थी। वैसे तो उन्होंने पहली बार 1991 में गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। यहां उन्होंने आनंद सिंह को रिकॉर्ड 1.13 लाख वोट से हरा कर इतिहास बना दिया था।