Bring Back Archana: अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ में वापस लाने की मांग, सोशल मीडिया पर छाईं ‘सिलबट्टा क्वीन’

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 16 से अर्चना गौतम को निकाल दिया गया है। ऐसे में उन्हें शो में वापस लाने की डिमांड की जा रही है। ट्विटर पर ‘ब्रिंग बैक अर्चना गौतम’ ट्रेंड हो रहा है। साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि अर्चना ने कुछ गलत नहीं किया है। उसे शिव ने लगातार प्रोवोक किया था।

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में इस समय जमकर बवाल कट रहा है। बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की इतनी बुरी लड़ाई हुई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद बिग बॉस ने अर्चना को बाहर निकाल दिया। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि अर्चना को बेघर नहीं किया गया है, बल्कि मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा है। ये भी बताया जा रहा है कि अर्चना को फिलहाल शो से निकाल दिया गया है, लेकिन जल्द ही उन्हें वापस लाया जाएगा। इन सबके बीच अर्चना के फैंस उन्हें शो में वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Bring Back Archana Gautam ट्रेंड हो रहा है।

अर्चना गौतम (Archana Gautam Bigg Boss 16) को वापस लाने की मुहिम के साथ-साथ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि इस लड़ाई में अर्चना गौतम नहीं, बल्कि शिव ठाकरे और साजिद खान की गलती थी। शिव और निमृत कौर अहलूवालिया मिलकर अर्चना को बुली कर रहे थे। साथ ही पर्सनल कॉमेंट भी कर रहे थे। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि शिव जानबूझकर अर्चना के इतने करीब आकर लड़ रहे थे, ताकि उनका हाथ उठ जाए और उस वजह से अर्चना शो से बाहर हो जाए। आइये आपको दिखाते हैं यूजर्स क्या कह रहे हैं।

अर्चना गौतम की क्वालिटी

शिव ठाकरे को मोर बनाकर गई

इस सीजन की इकलौती एंटरटेनर

बिग बॉस 16 को अर्चना के बिना इमेजिन नहीं कर सकते

सिलबट्टा क्वीन को वापस लेकर आओ

बाकी सब चमचे हैं, तुम पर गर्व है

शेम ऑन यू शिव ठाकरे

शिव ने लगातार प्रोवोक किया

कुछ तो गंदा बोला है शिव ने

पोपट शिव तो कभी नहीं जीतेगा

क्या वाकई में बिग बॉस ने अर्चना गौतम को शो से बाहर निकाल दिया है या फिर उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है… ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। आप इस शो को सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9.30 कलर्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके एपिसोड वूट पर भी अवेलेबल हैं। इस बार वीकेंड का वार में भी बदलाव हुआ है कि अब ये शनिवार और रविवार की बजाय शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट होता है। रविवार को शेखर सुमन का स्पेशल सेगमेंट होता है।