Drive in 2022 Pay in 2023 Scheme: कंपनी की ओर से ये ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर में पहले तीन महीनों के लिए कोई ईएमआई नहीं देनी होगी। वहीं आपको कार की ऑन-रोड कीमत का 85 फीसदी तक फाइनेंस के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद चौथे महीने से आपकी ईएमआई शुरू होगी।
नई दिल्ली: अगर आपको नई कार खरीदनी है और जेब में रुपये नहीं हैं तो परेशान न हों। आपको बस शोरूम जाना है और चमचमाती शानदार कार लेकर घर आ जाना है। कार का पेमेंट आपको अगले साल करना होगा। एक कार कंपनी (Honda Cars India) ने ये शानदार ऑफर निकाला है। कार कंपनी (Honda Cars India) को इससे फेस्टिव सीजन में कार की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में।
इस कंपनी ने निकाला ऑफर
ये ऑफर होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की ओर से निकाला गया है। कंपनी ने ड्राइव इन 2022, पे इन 2023 (Drive in 2022 Pay in 2023 Scheme) नाम से इस ऑफर को पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। कंपनी (Honda Cars India) ने अभी ये ऑफर अपनी होंडा अमेज और होंडा सिटी कार के सभी वेरिएंट के लिए निकाला है। ग्राहकों के पास ‘ड्राइव इन 2022, पे इन 2023’ की अभिनव योजना का लाभ उठाने का विकल्प होगा, जिससे वे 2022 में होंडा कार खरीद सकेंगे और वर्ष 2023 से नियमित ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे।
31 तारीख तक उठा सकते हैं फायदा
कंपनी (Honda Cars India) की ओर से ये ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर में पहले तीन महीनों के लिए कोई ईएमआई नहीं देनी होगी। वहीं आपको कार की ऑन-रोड कीमत का 85 फीसदी तक फाइनेंस के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद चौथे महीने से आपकी ईएमआई शुरू होगी। कंपनी को अपनी कारों की बिक्री इस फेस्टिव सीजन में बढ़ने की उम्मीद है।
कार खरीद को आसान बनाया
कंपनी (Honda Cars India) के मुताबिक, इस ऑफर के माध्यम से वह लोगों के लिए नई कार को खरीदना आसान बना रही है। कई लोग ऐसे हैं जिनके पास अभी रुपये नहीं हैं और वो कार खरीदना चाहते हैं। इस ऑफर के जरिए वो अभी कार खरीद सकते हैं और अपने सपनों को सच कर सकते हैं।
देश में प्रीमियम कारें बनाती है कंपनी
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) देश में प्रीमियम कारों की एक अग्रणी निर्माता है। इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 1995 में हुई थी। कंपनी की होंडा सिटी और होंडा अमेज लोगों को खूब पसंद आती हैं।