सीट बेल्ट न पहनने के लिए ब्रिटेन ने अपने PM पर फाइन लगा दिया, हम VIP के लिए ट्रैफ़िक रोक देते है

क्या आप ये सोच सकते हैं कि आपके देश का प्रधानमंत्री आपकी तरह ही चालान भर रहा हो? भारत में शायद ये संभव न हो लेकिन ब्रिटेन में ऐसा हुआ. ब्रिटेन के भारतीय मूल के PM ऋषि सुनक को सीट बेल्ट न पहनने पर चालान भरना पड़ रहा है. बाद में ऋषि ने इसके लिए माफ़ी मांगते हुए कहा कि उनसे ‘थोड़े समय के लिए गलती हुई’.

Rishi Sunak Traffic Violation BCCL

दरअसल सुनक सोशल मीडिया के लिए गाड़ी की पीछे वाली सीट में बैठ कर एक वीडियो बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेंकाशायर पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक 42 साल का शख़्स बिना सीट बेल्ट के चलती गाड़ी में घूम रहा था. हमने इस शख़्स के ख़िलाफ़ फाइन किया है.”

इससे पहले सुनक के प्रवक्ता ने कहा, “वो बस थोड़े समय के लिए हुई गलती थी. PM ने एक वीडियो फ़िल्म करने के लिए चंद मिनटों के लिए सीट बेल्ट उतारी थी. वो पूरी तरह अपनी गलती मानते हैं और इसके लिए माफ़ी मांगते हैं. वो मानते हैं कि सभी को हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए.”

rishi-sunak-fined-for-not-wearing-seat-beltTwitter

इंग्लैंड में किसी भी शख़्स को बिना सीट बेल्ट के फ़ौरन 100 पाउंड का चालान देना पड़ता है. अगर मामला कोर्ट तक गया तो ये फाइन 500 पाउंड तक बढ़ सकता है. क्या भारत में आप इस तरह के नियमों की कल्पना हमारे VIPs के लिए कर सकते हैं?