लंदन. ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने महारानी एलिजाबेथ के 14 घोड़े बेच कर एक मिलियन पाउंड यानी करीब साढ़े नौ करोड़ की कमाई की है. इस महीने की शुरुआत में ये बताया गया था कि चार्ल्स को 8 सितंबर को उनकी मृत्यु के बाद रानी के 37 घोड़ों का एक हिस्सा विरासत में मिला था.
रानी को घुड़दौड़ से बेहद लगाव था. जब वह सिर्फ चार साल की थी, तभी उन्हें पहला घोड़ा खरीद कर दिया गया था. वह एस्टीमेट के साथ 2013 में रॉयल एस्कॉट में गोल्ड कप जीतने वाली पहली शासक बनीं थी. ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार, किंग चार्ल्स ने इस सप्ताह न्यूमार्केट में टैटरसॉल की बिक्री में घोड़ों को बेचने की अपनी मां की परंपरा को जारी रखा. उन्होंने कुल 14 घोड़े बेचे.
पैसों की बारिश बेचे जाने वाले घोड़ों में रानी के निधन से दो दिन पहले गुडवुड जीतने वाला घोड़ा भी शामिल है. साल 2020 में रॉयल एस्कॉट विजेता टैक्टिकल ने कथित तौर पर बिक्री पर 150,000 पाउंड मिले थे. 14 घोड़ों ने कथित तौर पर चार्ल्स को कुल 1,075,500 कमाया यानी करीब 10 करोड़ रुपये. एक शाही सूत्र ने पुष्टि की कि चार्ल्स के पास घोड़ों की संख्या कम करने के बावजूद, खेल से लगाव बना रहेगा. उन्होंने कहा, ‘परिवार और घुड़दौड़ उद्योग के बीच संबंध जारी रहेगा. इच्छा रॉयल एस्कॉट के साथ परंपराओं और संबंधों को जारी रखने की है.’
अगले महीने होगा राज्याभिषेक बता दें कि ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक अगले साल छह मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिछले महीने निधन के बाद उनके पुत्र 73 वर्षीय चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराजा घोषित किया गया था. बकिंघम पैलेस के मुताबिक चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक तौर पर कैंटरबरी के आर्चबिशप द्वारा आयोजित राज्याभिषेक समारोह में उनके ताज और शाही सामग्री से विभूषित किया जाएगा. महाराजा को उनकी पत्नी महारानी कैमिला के साथ ताज पहनाया जाएगा.