ब्रिटिश वित्तमंत्री ऋषि सुनक (British Finance Minister Rishi Sunak) ने कहा है कि वित्तीय सेवा (financial service) के क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर घनिष्ठ आदान-प्रदान की भी रोमांचक उम्मीद है।
इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum) के यूके-इंडिया अवॉर्ड (UK-India Award) से पहले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा कि वह फिनटेक जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के लिए बड़ा मौका देखते हैं। इसके साथ ही भारतीय बीमा बाजार (Indian Insurance Market) को खोलने के फैसले का भी स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सेवाओं का क्षेत्र उनके लिए खासा उत्साहित करने वाला है। उन्होंने वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में दोनों देशों के लिए असीम संभावनाएं जताईं।
इसके साथ ही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा, हमारे यहां बीमा का बहुत बेहतरीन उद्योग है और इससे भारत को काफी मदद मिल सकती है। इसके साथ ही नागरिकों और कंपनियों को अपने बेहतरीन उत्पाद, सेवाएं और अनुभव उपलब्ध करवाने में सक्षम हो सकेंगे। ऋषि सुनक ने भारतवंशियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन (Britain) को अपनी कर्मभूमि बताया।
उन्होंने कहा, यहां उनके जैसा शख्स भी वित्तमंत्री बन सकता है। उन्होंने अपनी भारतीय विरासत (Indian Heritage) और कड़ी मेहनत करने वाले ब्रिटिश (Britain) भारतीय परिवार में पले-बढ़े होने पर भी विस्तार से बात की। सुनक ने कहा, विज्ञान-कला क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ब्रिटेन सर्वश्रेष्ठ कर्मभूमि है।