एक बीघा जमीन में दो क्विंटल जंगली गेंदे का फूल उगाकर एक लीटर तेल निकल सकता है। इसकी बाजार में कीमत 9,000 से 12,000 रुपये प्रति लीटर है। 500 से 1,000 बीघा जमीन पर इसकी खेती हो रही है।
मंडी की द्रंग वैली के जंगली गेंदे के फूल से निकलने वाले टैगेट तेल से अब ब्रिटिश महिलाएं संवरेंगी। आईआईटी मंडी, जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर, नाबार्ड और इनेबलिंग वूमन ऑफ कमांद वैली सोसायटी के संयुक्त इंडस्ट्री बायोटेक प्रोडक्ट नामक प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय किसान उत्पादक कंपनी को यूके की खश कॉस्मेटिक्स कंपनी ने 500 लीटर तेल का ऑर्डर दिया है।
इस तेल से परफ्यूम, फेस पैक, फाउंडेशन पाउडर और लिप ग्लास आदि तैयार कर यूके की मार्केट में उतारे जाएंगे। कंपनी ने पूरे भारत के उत्पादकों से टैगेट तेल के सैंपल मंगवाए थे, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किया था। करीब 200 से अधिक सैंपल में द्रंग वैली के जंगली गेेंदे से निकले टैगेट के तेल को सबसे उत्तम पाया गया। यह तेल बंजर भूमि पर जंगली गेंदे के फूल को उगाकर निकाला गया है, जिसे अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिली है।
यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरू किया गया। 2021 तक इस प्रोजेक्ट में आईआईटी मंडी और जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के वैज्ञानिकों ने संबंधित एजेंसियों के साथ काम किया। गेंदे की खेती व्यापक स्तर पर की गई। जब फूल निकलने लगा तो अरोमा मिशन-2 के तहत टैगेट तेल निकालने की यूनिट सालगी गांव में लगाई गई। जिसमें कटौला, बथेरी, कटिंधी, सकारायर, कमांद और नवलय पंचायतों के किसानों को जोड़ा गया। इस कंपनी में करीब डेढ़ सौ स्टेक होल्डर हैं।
12,000 रुपये प्रति लीटर तक है कीमत
आईआईटी कमांद मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बोहरा और इनेबलिंग वूमन ऑफ कमांद वैली के कार्यकारी निदेशक संचालन संध्या मेनन ने यूके की कंपनी से ऑर्डर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बीघा जमीन में दो क्विंटल जंगली गेंदे का फूल उगाकर एक लीटर तेल निकल सकता है। इसकी बाजार में कीमत 9,000 से 12,000 रुपये प्रति लीटर है। 500 से 1,000 बीघा जमीन पर इसकी खेती हो रही है।
इन उत्पादों में होता है इस्तेमाल
टैगेट तेल कोल्ड ड्रिंक (कोक) के फ्लेवर में इस्तेमाल होता है। आंख की बीमारी और अलसर की दवाओं में इस तेल का इस्तेमाल होता है। विभिन्न कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट में भी इसका इस्तेमाल होता है। दक्षिण-पश्चिम हिमालय में 1,000 से 2,500 मीटर तक की ऊंचाई में यह प्रमुखता से होता है।