मशहूर हॉलीवुड पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिता की निगरानी औक कैद में बीते उन 14 साल पर अपना गुस्सा उतारा है और कहा है कि उनपर नजर रखने वाली टीम उन्हें नेकेड और नहाते हुए भी देखा करती थी।
मशहूर हॉलीवुड पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स हाल ही में 14 साल बाद अपने पिता की निगरानी यानी उनके कंजर्वेटरशिप (संरक्षण अधिकार) से आजाद होने को लेकर खबरों में रही हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी इस आजादी को लेकर पहले ही अपनी खुशी जता चुकी हैं और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी उतारा है। ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और बताया है कि उन्हें बीते 14 साल में क्या कुछ झेलना पड़ा था। ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ने कहा कि 14 साल उनपर निगरानी रखने वाली मैनेजमेंट सिक्यॉरिटी टीम की नजरें उनपर हर कदम पर होती थी। उन्होंने बताया कि कई बार टीम की नजरें उनके ही घर में उनपर कभी कपड़े बदलते समय नेकेड तो कभी नहाते समय भी पड़ जाया करती थी।
गुस्से भरे कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर किए, जिसे किया डिलीट
ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोमवार को गुस्से भरे कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर किए, जिसे उन्होंने अब डिलीट भी कर दिया है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने दूसरे म्यूजिशियन की तरफ इशारा करते हुए ये भी कहा कि उनलोगों के साथ कभी ऐसा ट्रीट नहीं किया गया। ब्रिटनी ने उदाहरण देते हुए जेनिफर लोपेज का नाम लिया है।
दिया जेनिफर लोपेज का उदाहरण
वुमनाइजर सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था, ‘मैं चाहूंगी कि कोई जेनिफर लोपेज को सप्ताह में सातों दिन 8 घंटे बैठे रहने के लिए कहे…कार में नहीं। मैं देखना चाहूंगी कि मैनेजमेंट टीम जेनिफर लोपेज से वो सब करने को कहे जो सबकुछ मैंने झेला है। क्या बकवास था…क्या आपको लगता है कि वह ऐसा कर पाएंगी, उनकी फैमिली इसके लिए कभी राजी नहीं होगी।’
टीम उन्हें कपड़े बदलने के दौरान नेकेड और नहाते देखती थी
ब्रिटनी ने पिता के संरक्षण में जो कुछ झेला है उसे लेकर उनका गुस्सा रह रहकर फूट रहा है। सिंगर ने एक बार फिर उन 14 साल के दौरान उनपर पल-पल निगरानी रखने वाली सिक्यॉरिटी टीम की वजह से उन्होंने जो कुछ झेला है उसपर गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि सिक्यॉरिटी टीम की तरफ से उन्हें घर के अंदर ही रहने का निर्देश था। वह उस घर में थीं जो प्रिवेसी वाले दरवाजे के बगैर ही था और यही वजह थी कि टीम उन्हें कपड़े बदलने के दौरान नेकेड और नहाते हुए भी देखा करती थी। ब्रिटनी ने कहा कि 14 साल तक उन्हें जो भी चाहिए था और जो कुछ करना था उसके लिए उन्हें ना ही सुनना पड़ा था, जिसने सब बर्बाद कर दिया।
जिन दवाओं पर रेग्युलर थी वो बंद कर दिया गया
ब्रिटनी ने कहा है कि हालांकि, ये भी उतना बुरा नहीं था जितना कि यह कि उनकी फैमिली ने उन्हें उस जगह पर 4 महीने के लिए नजरबंद कर दिया था। सिंगर ने कहा है कि वह जिन दवाओं पर थीं अचानक वह भी हटा लिया गया था और फिर वह बस लीथियम पर थीं।
नवंबर 2021 में ब्रिटनी पिता की निगरानी से हुईं आजाद
बता दें कि ब्रिटनी 1 फरवरी 2008 से ही अपने पिता जेमी स्पीयर्स और लॉयर एंड्र्यू एम वॉलेट के कंजर्वेटरशिप में थीं। 14 साल बाद नवंबर 2021 में पिता के संरक्षण के अधिकार को जज द्वारा हटा दिया गया है।