घरेलू ब्रोकरेज ने इन 2 बैंकिंग शेयरों को दी खरीदने की सलाह.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में ये हफ्ता निवेशकों के लिए काफी सुकून भरा रहा. बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बेहद मामूली सी गिरावट के साथ बंद हुआ है. उससे पहले मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई. हालांकि, इससे पिछले हफ्ते हालात बिलकुल इसके उलट थे और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में बोक्ररेज ने 2 बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन शेयरों से अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है.
ब्रोकरेज ने इंडसइंड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने एचडीएफसी के लिए 4 अक्टूबर और इंडसइंड के लिए 6 अक्टूबर को रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी. आइए जानते हैं बोक्रेरेज की इन दोनों शेयरों पर विस्तृत राय क्या है.
एचडीएफसी का टारगेट
बैंक के शयेरों को बाय रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत एनएसई पर 1430 रुपये है. शुक्रवार को ये 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. ब्रोकरेज के बैंक के व्हीकल फाइनेंसिंग कारोबार में तेजी आने के संकेत मिले हैं. सितंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ में सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़त मिली है. वहीं, इस अवधि में रिटेल डिपॉजिट में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज को बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार की उम्मीद है. फर्म का कहना है कि देश में कर्ज के लिए बढ़ती मांग का फायदा एचडीएफसी बैंक को मिलेगा. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 16.43 फीसदी और लो से 13.3 फीसदी ऊपर चल रहा है. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 802,603 करोड़ रुपये है.
इंडसइंड बैंक
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की क्रेडिट ग्रोथ उनकी उम्मीद के अनुरूप रही है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक के क्रेडिट पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि तिमाही आधार पर यह 5 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी की तरह देश में बढ़ रही क्रेडिट डिमांड का फायदा भी बैंक को मिलेगा. एमके ग्लोबल ने बैंक के शेयरों को 1275 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. 7 अक्टूबर को ये शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1213 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 5.86 फीसदी नीचे और लो से 57.19 फीसदी ऊपर चल रहा है. इंडसइंड बैंक का मार्केट कैप 93,071 करोड़ रुपये है.