इंडियन आर्मी में भर्ती होना कई युवाओं का सपना होता है. इसके लिए युवा अपना जी-जान लगा देते हैं. मध्य प्रदेश के दो भाइयों ने भी एक साथ यही सपना देखा था. इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की लेकिन ये सपना पूरा होने से पहले ही दोनों भाइयों की एक साथ मौत हो गई.
Agniveer की दौड़ के बाद एक साथ हुई दोनों भाइयों की मौत
Aajtak
ये दोनों भाई मध्य प्रदेश के बैतूल से थे तथा आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने भोपाल आए थे. दोनों भाई अलग-अलग दिन भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में शामिल हुए थे. दौड़ के दौरान दोनों बेहोश हो गए. जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन 4 दिन के अंदर ही दोनों की मौत हो गई. एक घर के दो चिरागों के अचानक से बुझ जाने पर गांव में मातम का माहौल है.
ये दोनों भाई बैतूल के आमला तहसील के दियामहू गांव निवासी प्रयाग राज यादव के बेटे थे. इनके तीन बच्चे थे जिसमें दो लड़के और एक लड़की थी. सेना में भर्ती होना इन दोनों भाइयों का बचपन का सपना था. इन पर सैनिक बनने का ऐसा जुनून सवार था कि ये पिछले तीन-चार साल से इसके लिए तैयारी कर रहे थे. लेकिन इनकी इस तरह अचानक हुई मौत के बाद दोनों का देश सेवा का सपना अधूरा रह गया.
पहले बड़ा भाई हुआ बेहोश
29 अक्टूबर 23 वर्षीय रूपेंद्र यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हुआ और भर्ती के लिए दौड़ में हिस्सा लिया. उसने दौड़ पूरी भी कर ली लेकिन दौड़ खत्म होने के बाद वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिवार वालों को इस घटना के बारे में सूचित किया गया.
रूपेंद्र के इस तरह बेहोश होने की खबर पाते ही उसके पिता भोपाल पहुंचे और वहां से रूपेंद्र बैतूल ले आए. इसके बाद उसे यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 4 नवंबर को इलाज के दौरान रूपेंद्र की मौत हो गई. रूपेंद्र ने 12वीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद वह सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुट गए थे.
छोटे भाई की मौत के लक्षण भी समान
Bhaskar
परिवार के लिए ये आघात सहना बेहद मुश्किल हो रहा था लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ऊपर एक साथ दो बज्रपात होने वाले हैं. रूपेंद्र अभी अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ ही रहे थे कि इसी बीच उनका 21 वर्षीय छोटा भाई अंकित यादव भी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने भोपाल चला गया. अंकित 3 नवंबर को दौड़ में शामिल हुआ और दुर्भाग्य की बात ये रही कि बड़े भाई की तरह वह भी बेहोश हो गया.
अंकित को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर मिलने पर अंकित के रिश्तेदार भोपाल पहुंचे और उसे भी बैतूल लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी. अंत में अपने 7 नवंबर को अपने बड़े भाई की तरह अंकित भी इस दुनिया को अलविदा कह गया.
क्या कहा डॉक्टर ने?
दोनों सगे भाइयों की एक समान हुई मौत ने डॉक्टर को भी हैरान कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों भाइयों की मौत के लक्षण एक जैसे पाए गए हैं. दोनों की मौत लिवर और किडनी फेल होने और हार्ट में सूजन आने की वजह से हुई है. डॉक्टर इसे संदेहास्पद बता रहे हैं. उन्हें इस बात की आशंका है कि दोनों भाइयों की मौत स्टैमिना बूस्टर के ओवरडोज की वजह हो सकती है.
विशेषज्ञों के अनुसार यह मामला जांचनीय है. वहीं, दोनों ही भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. जो सैंपल लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा. दूसरी तरफ गांव वालों का कहना है कि दोनों भाई भाई बिल्कुल स्वस्थ थे और उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.