क्विज कंम्पिटिशन में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर के स्कूल का नाम चमकाया

क्विज कंम्पिटिशन में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल करके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम चमकाया है।

इस क्विज कम्पीटीशन का आयोजन हिमाचल में पहली बार किया गया था।इस कम्पीटीशन में पूरे हिमाचल से करीब 5 हजार टीमों ने भाग लिया था।जिला स्तर की हुई इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बस्सी टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इसके बाद क्विज का फाइनल मुकाबला शिमला विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।सभागार में मुकाबले के लिए हिमाचल के 12 जिलो से करीब 36 टीमों ने हिस्सा लिया।फाइनल राउंड में 6 टीमों को पहुंचने का सौभाग्य मिला जिसमें बस्सी की टीम भी शामिल थी।फाइलन मुकाबले में बस्सी की टीम ने अन्य टीमों को पछाड़ते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।विजेता बच्चों को संस्था द्वारा लैपटॉप वितरित किए गए।बस्सी स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस सफलता का श्रेय बच्चों तथा उनके गुरुजनों व माता पिता को दिया है।