हमें रोड पर ला दिया, एनकाउंटर हुआ तो शव नहीं लेंगे… मां के माथे को चूम अतीक के शूटर के भाई ने बड़ी बात कह दी

Umesh Pal Case:  उमेश पाल की हत्या करने वाले अतीक अहमद गैंग के शूटर्स के खिलाफ ऐक्शन जारी है। दुकान से निकलकर फायरिंग करने वाले मोहम्मद गुलाम का घर नेस्तनाबूद किया जा चुका है। आरोपी फरार चल रहा है। घर टूटने के बाद गुलाम के भाई राहिल और मां रोड पर आ गए। उन्होंने कहा कि अगर गुलाम का एनकाउंटर हो जाता है तो शव नहीं लेंगे।

 
  • शूटर का भाई बोला- यकीन नहीं हुआ

    शूटर का भाई बोला- यकीन नहीं हुआ

    गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि हां, जो दुकान में से निकलकर गोली चला रहा था वो मेरा भाई है। हमने उसे पहचाना है। पहले तो यकीन नहीं हुआ कि जिसका घर-परिवार हो, वो ऐसा कैसे कर सकता है। पुलिस ने हमें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। हमने वो सारी बातें बताई, जिसकी जानकारी थी।

     

  • हमें बीच चौराहे खड़ा कर दिया

    ‘हमें बीच चौराहे खड़ा कर दिया’

    ये कार्रवाई तो उचित है। लेकिन सरकार से यही गुहार है कि जो निर्दोष हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। वो भाई हैं लेकिन भाई लायक कोई काम भी तो करना चाहिए था। हमें बीच चौराहे पर खड़ा करके जाते? बूढ़ी मां को दुखी करते, जिन्होंने हमेशा अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया।

     

  • गुलाम कट्टर विचारों वाला आदमी है

    ‘गुलाम कट्टर विचारों वाला आदमी है’

    बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे राहिल ने कहा कि यह घर हमारे पिताजी के नाम पर है। यह हमारा पुश्तैनी मकान है। गुलाम कट्टर विचारों वाला आदमी था। हमारी और उनकी विचारधारा कभी भी मेल नहीं खाती थी।

     

  • BJP से जुड़ा रहा शूटर गुलाम का भाई

    BJP से जुड़ा रहा शूटर गुलाम का भाई

    मैं बीजेपी के साथ कई सालों से जुड़ा हुआ हूं। इस मामले के बीच में राजनीति को नहीं लाना चाहिए। जिस दिन उमेश पाल कांड हुआ, उस दिन भी मैं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था। रात में 2024 चुनाव में पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का इंटरव्यू भी दिया था।

  • नहीं लेने जाएंगे भाई का शव

    ‘नहीं लेने जाएंगे भाई का शव’

    मां के माथे को चूम राहिल ने कहा कि गुलाम ने हमें बीच रास्ते पर खड़ा कर दिया और परिवार का नाम कलंकित किया है। ऐसे में हमारे परिवार ने इस बारे में पहले से डिसाइड कर लिया है। एनकाउंटर होने की स्थिति में गुलाम का शव लेने नहीं जाएंगे।

     

  • प्रयागराज में गरजा योगी का बुलडोजर

    प्रयागराज में गरजा योगी का बुलडोजर

    शूटर मोहम्मद गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित संपत्ति को तोड़ डाला गया।

  • दुकान से निकल चला रहा था गोली

    दुकान से निकल चला रहा था गोली

    मोहम्मद गुलाम अतीक अहमद का खास शूटर है। सीसीटीवी में जो शख्स इलेक्ट्रिक दुकान से निकल उमेश पाल पर गोलियां चलाते नजर आ रहा था, वो गुलाम ही है।

     

  • 5 लाख के इनामी गुलाम पर ऐक्शन

    5 लाख के इनामी गुलाम पर ऐक्शन

    ​फरार चल रहे 5 लाख के इनामी मोहम्मद गुलाम के घर और दुकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतीक गैंग के शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को ध्वस्त कर दिया गया।

  • घर के साथ आगे बनी दुकानें भी ध्वस्त

    घर के साथ आगे बनी दुकानें भी ध्वस्त

    तेलियरगंज के रसूलाबाद मोहल्ले की गली में गुलाम के मकान के अगले हिस्से में तीन-चार दुकानें भी हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने घर और दुकान को तोड़ने से पहले उन्हें खाली भी करा लिया।

     

  • 24 फरवरी को हुई थी दिनदहाड़े हत्या

    24 फरवरी को हुई थी दिनदहाड़े हत्या

    बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके 2 गनर्स की हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ घेरकर गोली और बम फेंकते हुए उन्हें मार दिया।