बीएससी, बीए तृतीय वर्ष की मेरिट लिस्ट जारी, कांगड़ा के अंकित और अभिषेक टॉपर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी तृतीय वर्ष की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। सूची में कांगड़ा के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। बीए, बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित होने के करीब दो माह बाद मेरिट जारी की गई है। बीएससी की मेरिट में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्र अंकित हंजन ने टॉप किया है।

डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के ही आदर्श शर्मा और राजकीय महाविद्यालय बंजार के छात्र कुलदीप सिंह ने दूसरा और बासा कॉलेज की छात्रा भानुप्रिया ने तृतीय स्थान पाया है। डीएवी कांगड़ा की छात्रा दिव्यांशा शर्मा ने चौथा, दिव्यांशु शर्मा, मोहित चौधरी, आयुष कुमार, रुचिका डढ़वाल और वर्षा चौधरी, वीवीएन चकमोह की छात्रा श्वेता शर्मा ने पांचवां स्थान पाया।

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र कमलप्रीत सिंह ने छठा, डीएवी कांगड़ा की छात्रा ऋृ षिता राणा और बिलासपुर की छात्रा सारिका शर्मा ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। डीएवी कांगड़ा के पुष्पक शर्मा और अंकिता शर्मा ने आठवां स्थान, डीएवी कांगड़ा की अमिशा और आकांक्षा, अंब की छात्रा पिंकी और बंजार की जाह्नवी ने नौंवा स्थान पाया है। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा स्वाति शर्मा ने स्टेट मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

बीए तृतीय वर्ष की मेरिट में भी एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के 15 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान पाया है। अभिषेक वालिया ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर स्टेट में टॉप किया है। आदर्श राणा ने द्वितीय स्थान, आशीष कुमार, कविता कुमारी, पवित्रा गोस्वामी ने तृतीय, मेरिट में तमन्ना देवी ने चौथा, ऋृषभ ठाकुर  ने पांचवां, गौरी ने छठा स्थान, शिवानी भारद्वाज और शिवम ठाकुर ने सातवां स्थान पाया है। इसके अलावा टॉप टेन की सूची में सरवीन ने आठवां, शुभम वालिया, आस्था टंडन, आस्था कुमारी ने नौंवा और साक्षी ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।