बसपा ने की 34 प्रत्याशियों की घोषणा, सभी 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

शिमला. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. बीएसपी सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अब तक 34 उम्मीदवारों की सूची बसपा की तरफ से जारी की गई है. इन चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती को चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारियां चल रही हैं. मायावती की रैली को लेकर पार्टी के भीतर विचार मंथन किया जा रहा है.

ठियोग से बीएसपी प्रत्याशी जिया लाल साधक ने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह में मायावती की रैली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में पहली रैली करवाने पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश में पार्टी नेतृत्व चाह रहा है 3 से 4 रैलियां वो हिमाचल में करें लेकिन अभी उनके कार्यालय की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है.  पार्टी की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार मनाली विधानसभा सीट से सेस राम, बंजार से झाबे राम, सुंदरनगर से नरैण सिंह, नाचन से नंद लाल ठुकराल, द्रंग से रमेश कुमार, मंडी सदर से चेत राम, बल्ह से प्रेम हवाल, भोरंज से जरनैल सिंह मैदान में होंगे.

हमीरपुर से ठाकुर चंद, बड़सर से रत्न चंद कटोच, नादौन से देसराज, गगरेट से लेख राज कतनोरिया, हरोली से नरेश कुमार अधिवक्ता , ऊना सदर से रमेश भटोल, अर्की से कमलेश, नालागढ़ से पारस बैंस , सोलन से रजिंदर भाटिया और कसौली से राम रत्न धारीवाल ,पच्छाद से रामपाल, नाहन से अयोध्या प्रसाद, नूरपुर से साली राम, इंदौरा से हंसराज,देहरा से हरबंस लाल, ज्वालामुखी से सुशील कुमार ,कांगड़ा से विजय कुमार, शाहपुर से बनारसी दास, पालमपुर से सुरेश कुमार, बैजनाथ से अजय कुमार, रेणुका जी से विनोद कुमार, चौपाल से भगत सिंह ठियोग से, रामपुर से देसराज मस्ताना, रोहड़ू से प्रकाश और किन्नौर से अनिल कपूर को मैदान में उतारा है. इनमें से 22 सीटों से सामान्य वर्ग, 11 अनुसूचित जाति और एक सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग को दी गई है.