लतीफ कश्मीर में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। इसमें कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट भी शामिल हैं। सेना ने मुठभेड़ में कुल तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी लतीफ राठर को मार गिराया। लतीफ कश्मीर में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। इसमें कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट भी शामिल हैं। सेना ने मुठभेड़ में कुल तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि इनपुट मिला था कि लतीफ राठर समेत आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी बडगाम में छिपे हुए हैं। तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं।
लतीफ राठर कश्मीर लश्कर-ए-तैयबा और इसके संगठन The Resistance Front का कमांडर था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि लतीफ राठर राहुल भट्ट और आमरीन भट्ट की हत्या समेत कई निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल था। उसके बडगाम के एक गांव में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों और कश्मीर पुलिस ने टीमें बनाकर घेराबंदी की थी।
A++ सीरीज का आतंकी था लतीफ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लश्कर कमांडर लतीफ राठर सहित आतंकवादी संगठन लश्कर (TRF) के 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी। रात लगभग 12 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया था। आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया था। सरेंडर करने के लिए कहा गया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी लतीफ ए++ श्रेणी का आतंकवादी है और उस पर 10 लाख का इनाम है। उसे घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के सरगना के रूप में जाना जाता है।
मई में हुई थी राहुल और अमरीन की हत्या
राहुल भट की इसी साल 12 मई को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में स्थित उनके कार्यालय में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह राजस्व विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे। साल 2011-12 में प्रवासियों के लिए एक विशेष रोजगार पैकेज के तहत लिपिक की नौकरी मिली थी। वहीं 26 मई को कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की आतंकियों ने बडगाम जिले के चादूरा इलाके स्थित घर में घुसकर हत्या की थी।