Woman Rides Bullet Bike Video: इस बार दो महिलाओं का एक क्लिप इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया है। इसमें वे पारंपरिक पोशाक में बुलेट बाइक भगाती नजर आ रही हैं। उनका स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है! लेकिन महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहना है, जिसकी यूजर्स आलोचना भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर महिलाओं के तमाम वीडियो हैं जिनमें वे स्वैग से रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक दौड़ाती नजर आती हैं। कुछ महिलाएं इस मोटरसाइकल के साथ स्टंट भी करके दिखाती हैं। जी हां, कोई हाथ छोड़कर बाइक भगाता है, तो कोई और ज्यादा ही खतरनाक करतब करते हुए इंस्टाग्राम के लिए रील बनवाता है। खैर, इस बार दो महिलाओं का एक क्लिप इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया है। इसमें वे पारंपरिक पोशाक में बुलेट बाइक भगाती नजर आ रही हैं। उनका स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है! लेकिन महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहना है, जिसकी यूजर्स आलोचना भी कर रहे हैं। आप भी वीाडियो देखें और बताएं कि क्या आपने कभी किसी महिला को इस अंदाज में बाइक चलाते देखा था?
जब ट्रेडिशनल ड्रेस पहन दौड़ाई बुलेट
यह वीडियो 27 सेकंड का है, जिसमें हम दो महिलाएं को पारंपरिक पोशाक में बुलेट बाइक की सवारी करती नजर आ रही है। जी हां, एक महिला स्वैग से बुलेट भगा रही है। जबकि दूसरी महिला पिछली सीट पर आराम से बैठी है। महिलाएं राजस्थानी पोशाक में हैं। दोनों ने सिर पर घूंघट किया है। लेकिन हेलमेट नहीं पहना। उनका ये ट्रेडिशन ड्रेस में बाइक चलाने का जज्बा देख जहां अधिकतर यूजर्स ने उनकी तारीफ की, वहीं ज्यादातर यूजर्स महिलाओं से हेलमेट पहनने की गुजारिश करते नजर आए।
‘हेलमेट भी जरूरी है…’
यह वायरल क्लिप ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 27 नवंबर को शेयर की गई, जिसे अबतक 73 हजार से अधिक व्यूज, 3 हजार से ज्याद लाइक्स और 421 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही तमाम यूजर्स ने इस पर टिप्पणी की है। एक शख्स ने लिखा- यह चित्र राजस्थान में ही संभव है, वहीं दूसरे ने लिखा- घूंघट से सिर ढकना च्वाइस है, पर देवी जी; हेलमेट भी ज़रूरी है, हेलमेट कंपल्सरी है, च्वाइस नहीं। अन्य ने लिखा कि आज के दौर की महिलाओं को सलाम। कुछ ने कहा- नारी शक्ति कुछ भी कर सकती है। आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।