Prashant Kishor: जनता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दूसरे राज्यों के बच्चे बिहार काम के लिए नहीं आते हैं क्योंकि उनके राज्य में 10 से 15 हजार रुपये कमाने की व्यवस्था है। इसलिए अगली बार वोट प्रशांत किशोर को हीं, लालू-नीतीश को नहीं, मोदी को नहीं, बिहार के बच्चों के नाम पर देना।
पश्चिम चंपारण: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी ‘जनसुराज पदयात्रा’ (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) के 7वें दिन केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने गुजरात के गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी सरकार पर निशाना साधा। जनसुराज यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि बिहार की ओर केंद्र सरकार का झुकाव नहीं है। केंद्र का झुकाव गुजरात की ओर है। यही वजह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात से चलाई गई, न कि बिहार से।
प्रशांत किशोर का ‘बुलेट’ शॉट
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार ने नरेंद्र मोदी को 39 सांसद दिए, जबकि गुजरारत ने 26 सांसद। लेकिन गुजरात वाले बुलेट ट्रेन पर चलेंगे और जिसने 39 सांसद दिए हैं, उसको पैसेंजर ट्रेन भी नहीं। पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि 6 करोड़ की आबादी वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन और 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार को पैसेंजर ट्रेन।