26 सांसद वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन, 39 MPs देने वाले बिहार को पैसेंजर… वंदे भारत पर PK का केंद्र पर निशाना

Prashant Kishor: जनता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दूसरे राज्यों के बच्चे बिहार काम के लिए नहीं आते हैं क्योंकि उनके राज्य में 10 से 15 हजार रुपये कमाने की व्यवस्था है। इसलिए अगली बार वोट प्रशांत किशोर को हीं, लालू-नीतीश को नहीं, मोदी को नहीं, बिहार के बच्चों के नाम पर देना।

पश्चिम चंपारण: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी ‘जनसुराज पदयात्रा’ (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) के 7वें दिन केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने गुजरात के गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी सरकार पर निशाना साधा। जनसुराज यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि बिहार की ओर केंद्र सरकार का झुकाव नहीं है। केंद्र का झुकाव गुजरात की ओर है। यही वजह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात से चलाई गई, न कि बिहार से।

प्रशांत किशोर का ‘बुलेट’ शॉट
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार ने नरेंद्र मोदी को 39 सांसद दिए, जबकि गुजरारत ने 26 सांसद। लेकिन गुजरात वाले बुलेट ट्रेन पर चलेंगे और जिसने 39 सांसद दिए हैं, उसको पैसेंजर ट्रेन भी नहीं। पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि 6 करोड़ की आबादी वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन और 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार को पैसेंजर ट्रेन।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप में से कई के परिवार के लड़के गुजरात, तमिलनाडु, कश्मीर और कई अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं। नई उम्र के लड़कों को 10 हजार, 15 हजार रुपये के लिए अपना घर, अपना गांव, अपना कस्बा छोड़कर दूर किसी दूसरे राज्य में जाकर काम करना पड़ा रहा है। अगर वहीं वो बीमार पड़ जाए तो आप तड़प के रह जाइए लेकिन कुछ नहीं कर पाइएगा।

30 सितंबर से चली थी ट्रेन
भारत की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस इस वंदेभारत ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई गई थी। इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हैं, लेकिन इसे अभी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ही संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी और इसके साथ ही उन्होंने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा की थी। यह देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन गुजरात की राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा होते हुए मुंबई जाती है।