बस थोड़ी सी तकनीक का इस्तेमाल कर आलू की बंपर खेती, सरकार दे रही मदद, खूब कमा रहे किसान

Indiatimes

यूपी के आगरा में एक किसान ने ड्रिप इरिगेशन से  आलू की सिंचाई की. तहसील क्षेत्र का यह पहला आधुनिक सिंचाई संयंत्र है. इससे 70% पानी और बिजली की बचत की. इससे 25% अधिक पैदावर भी हो रही है. 

एत्मादपुर के रहने वाले किसान राजेश शर्मा पिछले एक दशक से अधिक समय से आलू की खेती कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें कृषि वैज्ञानिकों से बात की और ड्रिप इरिगेशन पद्धती के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अपने 70 बीघा खेत में उन्होंने आलू की फसल पैदा की.

jagran.com

राजेश ने ट्यूबवेल के मुहाने पर दो फिल्टर लगाकर पांच इंच मोटी पाइप लाइन पूरे खेत में बिछाकर आधा इंच की दूसरी पाइल लाइन के जरिए पौधों की सिंचाई की. इस पद्धति से 70% तक पानी की बचत हो रही है. वहीं आलू की पैदावार भी बढ़ रही है. उसकी गुणवत्ता भी अच्छी हो रही है.

jagran.com

राजेश का कहना है कि इस प्लांट को स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से 75%  तक अनुदान दिया जा रहा है. इस पद्धति को उन्होंने हाथरस जनपद में देखा था. उसी से प्रेरित होकर उन्होंने इसे करना शुरू किया है.