Job In Tourism Sector: देश में चालू वित्त वर्ष में जून-अगस्त के दौरान यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में नौकरियों में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।सीधी नियुक्ति मंच हायरेक्ट की ‘जॉब इंडेक्स रिपोर्ट’ के अनुसार, यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के दौरान छंटनी और वेतन में कटौती देखी गई।
मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) अगर आपको नौकरी (Job) की तलाश है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश में जून-अगस्त के दौरान यात्रा एवं पर्यटन उद्योग ( Tourism Sector) में खूब नौकरियां आई हैं। एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय सीमा में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) में नौकरियों में 28 फीसदी का इजाफा देखा गया है। कोरोना काल में इस सेक्टर पर ही सबसे ज्यादा असर पड़ा था। इस दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई थी। वहीं कई लोगों को सैलरी कटौती का भी सामना करना पड़ा था। छंटनी भी इस सेक्टर में काफी हुई थी।
कोरोना का असर कम होते ही बढ़े मौके
देश में कोरोना का असर कम होते ही यात्रा एवं पर्यटन उद्योग (Travel & Tourism Industry) में नौकरियों के अवसर बढ़े हैं। सीधी नियुक्ति मंच हायरेक्ट की ‘जॉब इंडेक्स रिपोर्ट’ के अनुसार, यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के दौरान छंटनी और वेतन में कटौती देखी गई। हायरेक्ट की यह रिपोर्ट इसके मंच पर विभिन्न उद्योगों और शहरों में नौकरी की सूचना या जानकारी के आंकड़ों पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-अगस्त में नौकरियों के विज्ञापन या सूचना में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मासिक आधार पर इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जून-अगस्त में भी बढ़ी नौकरियां
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी का असर कम होने के बाद उद्योग धीरे-धीरे पुनरुद्धार के रास्ते पर है। यह वर्तमान में नियुक्ति को लेकर सकारात्मक स्थिति को दर्शाता है। जून-अगस्त के दौरान पंजीकृत नई नौकरियों में 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। रिपोर्ट में पाया गया कि तीन साल तक के अनुभव के साथ फ्रेशर्स या शुरुआती स्तर के पदों पर मांग में जबर्दस्त उछाल आया है।
हायरेक्ट इंडिया के वैश्विक सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज दास ने कहा कि भारतीय यात्रा और पर्यटन उद्योग ने महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस साल नियुक्तियों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। वहीं सरकार और पर्यटन मंत्रालय ने देश के पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई उपायों को लागू किया है जिससे देश के आतिथ्य और यात्रा क्षेत्रों में समान रूप से रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिली है।