मारुति सुजुकी का बंपर ऑफर, 25 से 59 हजार रुपये तक डिस्कांउट, जानें किस कार पर कितनी है छूट

मारुति अपने नए मॉडल ऑल्टो K10 पर भी डिकाउंट ऑफर कर रही है. (फाइल फोटो)

मारुति अपने नए मॉडल ऑल्टो K10 पर भी डिकाउंट ऑफर कर रही है.

नई दिल्ली. अब अन्य कंपनियों की तरह मारुति सुजुकी ने भी फेस्टिवल ऑफर को देखते हुए ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी की ओर से पेश किया गया ये डिस्कांउट 25 हजार से 59 हजार रुपये तक का है. इसी के साथ कई और ऑफर्स भी कंपनी दे रही है. डिस्काउंट ऑफर में कंपनी के मुख्य तौर पर 5 फ्लैगशिप मॉडल्स हैं जिनकी पहले से ही बंपर सेल हो रही है.

इसी के साथ कार पर्चेज के दौरान आप डीलर डिस्काउंट और एक्सेसरीज से संबंध‌ित ऑफर की भी डिमांड कर सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी. अगर आप दिवाली के दौरान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मारुति की इन गाड़ियों को जरूर देखें.

ऑल्टो K10
देश की सबसे किफायती कारों में से एक के 10 के नए एडिशन को कंपनी ने एक महीने पहले ही लॉन्च किया था. अब कंपनी इस कार पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऑल्टो के 10 की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं देखा जाए तो के 10 पर दिया जाने वाला डिस्काउंट सबसे कम है. अन्य कारों पर कंपनी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है.

ऑल्टो 800
ऑल्टो के ही दूसरे मॉडल 800 पर कंपनी ने थोड़ा ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया है. ऑल्टो 800 की खरीद पर ग्राहकों को 29 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. हालांकि इसमें कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्कांउट भी शामिल है.

वेगन आर
मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप कार वैगन आर की घटती बिक्री को एक बार फिर बढ़ाने के लिए मारुति ने इस पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर दिया है. मारुति ने वेगन आर पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया है. कभी वेगन आर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी, लेकिन अब ये पायदान बलिनो ने ले लिया है.

इन दो कारों पर सबसे ज्यादा छूट
वहीं मारुति की एक और पॉपुलर गाड़ी सिलेरियो पर भी भारी छूट ऑफर की गई है. सिलेरियो की खरीद पर 59 हजार तक की बचत की जा सकती है. ये बचत भी कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर होगी. वहीं मारुति की कुछ समय पहले लॉन्च हुई एस-प्रेसो पर भी कंपनी 59 हजार का ही डिस्काउंट ऑफर कर रही है. एस-प्रेसो के लॉन्च के बाद कंपनी को इसकी सेल से जो उम्मीद थी ये कार उस पर खरी नहीं उतर सकी थी.