नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने अक्षय ऊर्जा के लिए आरई, अनुबंध सेवाएं, वित्त, लेखा, पी एंड एस, आईटी, सेफ्टी और क्यूए के पदों (NTPC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NTPC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NTPC की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NTPC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.ntpc.co.in/en/careers/jobs-at-ntpc पर क्लिक करके भी इन पदों (NTPC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक NTPC Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (NTPC Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (NTPC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों को भरा जाएगा.
NTPC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 15 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2022
NTPC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पद – 60
आरई-सिविल – 14
आरई-इलेक्ट्रिकल – 15
आरई-बिजनेस डेवलपमेंट – 01
आरई-हाइड्रोजन – 02
आरई-कमर्शियल – 01
पुन: परियोजना प्रबंधन – 01
पुन: ऊर्जा अनुमान – 01
आरई-इलेक्ट्रिकल पीवी लेआउट – 01
पुन: हवा – 01
आरई-सब-स्टेशन डिजाइन – 02
आरई-सिस्टम इंजीनियरिंग – 01
आरई-स्विचयार्ड – 01
आरई-स्ट्रक्चर – 01
आरई-फाउंडेशन – 01
आरई-सिविल-पीवी लेआउट – 01
मानव संसाधन – 01
पुन: भूमि अधिग्रहण – 01
अनुबंध सेवाएं – 04
वित्त – 02
लेखा – 04
पी एंड एस – 01
क्यूए – 01
आईटी – 01
सुरक्षा – 01
NTPC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.