Burhanpur Police Help Daughter Marriage: बुरहानपुर में पुलिस ने एक गरीब पिता की बेटी की शादी में मदद की है। पुलिस ने बेटी को गृहस्थी का सामान दिया है। इसके साथ ही घर पहुंचकर बारातियों की आगवानी की है।
मामला मचल पूरा गांव का है। यहां रहने वाले काबाल तड़वी पठान की बेटी रुबीना का विवाह महाराष्ट्र के बोधखेड़ा यावल के रहने वाले रहमान खान से तय हुआ था। पिता को बेटी की शादी की चिंता सता रही थी, तब उन्होंने निबिला थाना प्रभारी हंस कुमार जिंजोरा को अपनी परेशानी बताई। उनसे कहा कि मैं आपसे मदद की गुहार लगा रहा हूं। कुछ मदद हो तो मदद कीजिए।
इसके बाद थाना प्रभारी ने पिता की चिंता को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुस्कुराकर आश्वासन दिया। दुल्हन के कपड़े और गृहस्थी का सामान बेड देकर परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग किया। थाना प्रभारी ने न केवल सामाग्री दी बल्कि जब बारात गांव पहुंची तो पूरे थाने के स्टॉफ ने आगवानी की। लड़के वालों ने जब पुलिस को भारी मात्रा में देखा तो सब डर गए थे।
वहीं, उन्हें जब सारा माजरा पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली। दरअसल, रुबीना की बारात आई तो परिजनों के साथ ही बारातियों का स्वागत पुलिस भी कर रही थी। एक पिता के साथ थाना प्रभारी ने लड़की को बेटी की तरह विदा किया। यह सब मंजर देखकर महाराष्ट्र से आए बराती भी हैरान रह गए। उनलोगों ने जमकर पुलिस की तारीफ की है।