नेपाल के नवलपरासी में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, पांच लोगों की मौत, 23 घायल

रविवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर बस पाल्पा से मनकामना मंदिर जा रही थी। बस में सवार सभी नेपाली नागरिक थे। बस में 28 यात्री सवार रहे। बस दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने लोगों को बस से निकालना शुरू किया। पाच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

खाई में गिरी बस
खाई में गिरी बस

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर बस पाल्पा से मनकामना मंदिर जा रही थी। बस में सवार सभी नेपाली नागरिक थे। बस में 28 यात्री सवार रहे। बस दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने लोगों को बस से निकालना शुरू किया। पाच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 23 घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पाल्पा पुलिस डीएसपी साजन थापा ने बताया कि मृतकों की पहचान तारा बीके, बिनाया बीके, धानी बीके, देवी गाहा और फुलमाया मांझी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री रंभा एक, चांगलिंग, नायगांव से थे।