चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब हड़सर- भरमौर मार्ग पर प्रंघाला के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के समय बस में करीब 12 से 15 यात्री सवार थे। किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की भांति बुधवार सुबह निजी बस अपने निर्धारित रूट हड़सर से इंदौरा के लिए सवारियां लेकर रवाना हुई थी। प्रंघाला के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के एक छोर पर जा लटकी। जिससे बस में सवार यात्री सहम गए। चालक ने सक्रियता का परिचय देते हुए बस पर काबू पाया और बस को खाई में लुढ़कने से बचा लिया। यदि बस खाई से नीचे लुढ़क जाती तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। बहरहाल, हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों सहित चालक व परिचालक ईश्वर का धन्यवाद करते हुए नजर आए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।