बस की ब्रेक फेल होने बाद भी हिम्मत और होंसला बनाएँ रखने वाले चालक ने बस ढाँक में गिरने से बचाए जाने को लेकर पहाड़ी से टकरा का ना सिर्फ़ रोक दी बल्कि बस में सवार तीन दर्जन सवारियों की जिंदग़ी भी बचा डाली घटना सरकाघाट संधोल जयसिंहपुर रूट पर बस जा रही बस के साथ घटी सरकाघाट संधोल जयसिंहपुर रूट पर चलने वाली यह बस HP 28 B 7512 अपने निर्धारित समय पर रोजाना की तरह अपने रूट पर सरकाघाट से संधोल जा रही थी की बस जैसे ही खजूरटी के पास उतराई में पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो गई |
बार बार ब्रेक लगाने बाद भी जब बस नहीं रुक रही थी तो चालक ने मोड़ से पहले ही हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे की ना सिर्फ़ बस पर काबू पाने में सक्षम रहा बल्कि सभी यात्री भी सुरक्षित बचा लिए |
मेहर चंद ने बताया कि बस की ब्रेक फेल कैसे हुई जाँच बाद ही पता चलेगा,मौके पर वर्क्स मैनेजर और हैड मैकेनिक भेज दिए है सवारियों को दूसरी बस से गंतवय पर भेजा जा रहा है सूचना मिली है की बस की प्रेशर पाईप फ़टी हुई है उसी कारण हुआ होगा |