हिमाचल वासियों को कोरोना संक्रमण से जान माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है | पहली लहर से इतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ा था ,जितना दूसरी लहर ने नुक्सान किया है। पहली लहर तो केवल शहर तक ही सीमित थी। लेकिन दूसरी लहर में संक्रमण गांव में अपनी जड़ें मजबूत करने में कामयाब हो गया था। गाँव में संक्रमण फैलने से कोरोना का बेहद अधिक प्रभाव हिमाचल में देखा गया।
जिला सोलन के गाँव भी इस से अछूते नहीं रहे थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों से इस पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया। अब फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर बंदिशें लगानी आरम्भ कर दी है। जिसमे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी ज़रूरी होगी। ताकि कोरोना संक्रमित लोग हिमाचल में प्रवेश न कर सकें।