The newly elected MLAs expressed their gratitude to the public, told these priorities,

बसों और रेल यात्रियों को भी लानी चाहिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट : सोलन शहरवासी

हिमाचल वासियों को कोरोना संक्रमण  से जान माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है | पहली लहर से इतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ा था ,जितना दूसरी लहर ने  नुक्सान किया है।  पहली लहर तो केवल शहर तक ही सीमित थी।  लेकिन दूसरी लहर  में संक्रमण गांव में अपनी जड़ें मजबूत करने में कामयाब हो गया था।  गाँव में संक्रमण फैलने से कोरोना का बेहद अधिक प्रभाव हिमाचल में देखा गया। 

जिला सोलन के गाँव भी इस से अछूते नहीं रहे थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों से इस पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया।  अब फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर बंदिशें लगानी आरम्भ कर दी है। जिसमे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी ज़रूरी होगी।  ताकि कोरोना संक्रमित लोग हिमाचल में प्रवेश न कर सकें।  

सोलन शहर वासियों ने इस फैसले का स्वागत किया  और कहा कि प्रदेश सरकार ने समय रहते बहुत अच्छा निर्णय लिया है।  जिसमे पर्यटक अगर बाहरी राज्यों से हिमाचल आएँगे तो उन्हें आरटी पीसीआर रिपोर्ट लानी ज़रूरी होगी।  बगैर रिपोर्ट के वह हिमाचल  में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।  लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो पर्यटक बसों या  रेल मार्ग से हिमाचल आएंगे ,उनके लिए  भी प्रदेश सरकार को यह नियम अपनाने चाहिए।  उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना संक्रमण तो बाहरी राज्यों से बसों और रेल मार्ग से भी आ सकता है। इस लिए प्रदेश सरकार को एक बार फिर अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए। अन्यथा तीसरी लहर पहले से अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।