Business institutions will remain open in Himachal Pradesh: Business Board State President Sumesh Sharma

हिमाचल प्रदेश में व्यापारिक संस्थान खुले रहेंगे :व्यापार मंडल राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा

माचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यापारिक संस्थान खुले रहेंगे ,भारत बंद में व्यापार मंडल शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे बड़े भाई हैं और हम उनके साथ हैं ।उन्होंने कहा कि जहां तक बंद को लेकर स्थिति है लॉकडाउन के दौरान लगातार तीन महीने तक बाजार पहले ही बंद रहे हैं ,ऐसे में इस समय बंद करना संभव नहीं ।उन्होंने कहा कि किसानों को पूरा समर्थन है उनकी मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए और जो शंकाएं किसानों की है उनको दूर किया जाना चाहिए ।सुमेश शर्मा ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि किसी भी किसान संगठन ने अखिल भारतीय व्यापार मंडल के साथ बंद को लेकर किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की है, ऐसे में भारत बंद में व्यापार मंडल का शामिल होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं और किसानों की जो न्याय संगत मांगे हैं निश्चित रूप से उन्हें पूरा किया जाना चाहिए, केंद्र सरकार को गंभीरता से उस पर विचार करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि किसान भारत की आत्मा है ।उन्होंने कहा कि अन्नदाता की समस्याओं व शंकाओं का निराकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई भी नीति किसी भी पक्ष को लेकर बने तो उस पक्ष के लोग जरूर उसमें शामिल होने चाहिए ।उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी किसान से जुड़ा हुआ है और इसलिए किसानों की मांगों पर हम उनके साथ हैं । सुमेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के आला पदाधिकारियों के साथ और सभी व्यापारियों के साथ चर्चा के बाद यह तय हुआ है कि व्यापार मंडल भारत बंद में हिस्सा नहीं लेगा बाजार खुले रहेंगे हिमाचल में।