Business Tips of The Day: पूरे हफ्ते की कसर आज निकाल सकते हैं अडानी ग्रुप के तीन शेयर, जानिए क्यों आ सकती है तेजी

Business Tips, 17th March 2023: शेयर मार्केट में फिर से तेजी लौट आई है। अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस मैकेनिज्म फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी विल्मर शामिल हैं। इसका अलावा इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और वोल्टास पर भी रखें नजर…

share market
शेयर मार्केट में पांच दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी लौटी।
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया। कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक, एनर्जी तथा फाइनेंशियल शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 78 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Power) के साथ-साथ इन्फोसिस (Infosys), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories), वोल्टास (Voltas), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी विल्मर को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस मैकेनिज्म फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। इससे अब इन शेयरों में काफी तेजी आने की उम्मीद है। इन शेयरों को नौ मार्च को इस लिस्ट में डाला गया था जिसके बाद इनमें 11 फीसदी तक गिरावट आई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की सहयोगी कंपनी Infosys Finacle ने एबीएन एमरो के कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए लिक्विडिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन लागू किया है। वोल्टास को 1770 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सरकारी कंपनी रेल विकास निगम 111.85 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए एल1 बनकर उभरी है।

किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), डीएलएफ (DLF), टाइटन (Titan), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयरों में शुक्रवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), जेबीएम ऑटो (JBM Auto), फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables), आइनॉक्स विंड (Inox Wind) और केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।

बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक, ऊर्जा तथा वित्तीय शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 78 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, स्विट्जरलैंड की फाइनेंशियल कंपनी क्रेडिट सुइस को लेकर चिंता तथा अमेरिका में दो बैंकों के विफल होने से वैश्विक बैंकिंग प्रणाली को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। सेंसेक्स 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 17 लाभ में रहे। इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,985.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 लाभ में रहे।

उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के ज्यादातर समय दोनों मानक सूचकांक नुकसान में रहे। लेकिन अंतिम घड़ी में लिवाली से बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया सबसे ज्यादा 2.54 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और रिलायंस नुकसान में रहे। इनमें 3.31 प्रतिशत तक की गिरावट रही।