Businessmen and students affected by electric cuts in Solan

सोलन में बिजली के कटों से व्यवसायी और विद्यार्थी बेहद प्रभावित 

सोलन में बिजली के कटों से लोग बेहद परेशान हो चुके है | आए दिन  सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग घोषित कट लगा रहा है तो कभी बिना बोले ही अघोषित कट लगाए जा रहे है | बिजली के घोषित और अघोषित कटों  की वजह से शहर में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है | वहीँ दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है | सोलन में बिजली बोर्ड बिजली व्यस्था को दरुस्त करने के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर चुका है | विभिन्न क्षेत्रों में पांच वर्षों में ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है | शहर में तारों को बदला गया है | लेकिन उसके बावजूद भी कटों की समस्या जस की तस बनी हुई है | थोड़ी से हवा चलने और बारिश होने पर कट लगा दिया जाता है | इस कुव्यवस्था से अब शहर वासी बेहद परेशान हैं |

रोष प्रकट करते हुए शहर वासियों ने कहा कि बिजली के घोषित और अघोषित कटों से  शहर वासी बेहद परेशान है |  उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ कोविड के चलते व्यवसाय में मंदी चल रही है वहीँ अब बचा खुचा  व्यवसाय बिजली के कटों ने बर्बाद कर दिया है | उन्होंने कहा कि  आज कल बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे है तो बिजली के कटों से वह कक्षाएं भी प्रभावित हो रही है |  उन्होंने कहा कि बिजली के कटों का असर सबसे ज़्यादा डेली नीड्स के व्यापरियों पर पड़ रहा है क्योंकि उनका सामान भी अब कटों के कारण खराब होने लगा है | इस लिए वह सरकार से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द बिजली व्यस्था को ठीक किया जाए ताकि आम आदमी राहत की सांस ले सके |