सोलन में बिजली के कटों से लोग बेहद परेशान हो चुके है | आए दिन सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग घोषित कट लगा रहा है तो कभी बिना बोले ही अघोषित कट लगाए जा रहे है | बिजली के घोषित और अघोषित कटों की वजह से शहर में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है | वहीँ दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है | सोलन में बिजली बोर्ड बिजली व्यस्था को दरुस्त करने के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर चुका है | विभिन्न क्षेत्रों में पांच वर्षों में ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है | शहर में तारों को बदला गया है | लेकिन उसके बावजूद भी कटों की समस्या जस की तस बनी हुई है | थोड़ी से हवा चलने और बारिश होने पर कट लगा दिया जाता है | इस कुव्यवस्था से अब शहर वासी बेहद परेशान हैं |
रोष प्रकट करते हुए शहर वासियों ने कहा कि बिजली के घोषित और अघोषित कटों से शहर वासी बेहद परेशान है | उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ कोविड के चलते व्यवसाय में मंदी चल रही है वहीँ अब बचा खुचा व्यवसाय बिजली के कटों ने बर्बाद कर दिया है | उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे है तो बिजली के कटों से वह कक्षाएं भी प्रभावित हो रही है | उन्होंने कहा कि बिजली के कटों का असर सबसे ज़्यादा डेली नीड्स के व्यापरियों पर पड़ रहा है क्योंकि उनका सामान भी अब कटों के कारण खराब होने लगा है | इस लिए वह सरकार से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द बिजली व्यस्था को ठीक किया जाए ताकि आम आदमी राहत की सांस ले सके |