कोरोना कर्फ्यू के चलते काफी समय से व्यवसाय बंद चल रहे थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए व्यवसायियों को काफी राहत प्रदान की है। बाज़ार खुले रहने की अवधि को बढ़ा दिया गया है। होटल व्यवसाय को चलाने के लिए ई पास की जटिलताओं को हटा दिया गया है। जिसके वजह से अब पर्यटक भी हिमाचल का रुख करने लग गए है। व्यवसायियों के मुरझाए हुए चेहरे भी अब खिलने लगे है। आय जो बिलकुल बंद हो चुकी थी वह अब कुछ कुछ होने लगी है। व्यवसायियों ने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
सोलन के व्यवसायियों ने कहा कि बाज़ार का समय पांच बजे होने के चलते ग्रामीण भी अपने गाँव से शहरों की तरफ आने लग गए है। बसें चलने से गांववासियों और मज़दूर वर्ग को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले बाज़ार खुलने की अवधि बेहद कम थी। लेकिन अब नई व्यवस्था से वह बेहद खुश है और व्यवसाय धीरे धीरे पटरी पर लौट आएगा ऐसी वह उम्मीद कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बाज़ार में ग्राहकों की आमद अच्छी थी इस लिए उनकी आमदनी पहले से अधिक हुई है। इस यवस्था के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल से धन्यवाद करते है।