Businessmen thinking of changing restaurant business due to losses due to Corona

कोरोना के चलते घाटे के कारण रेस्टोरेंट व्यवसाय बदलने का सोच रहे व्यवसायी

सोलन में चलने वाले सभी  व्यवसायों पर कोरोना का साया पड़ चुका है | अधिकाँश व्यवसाय बंद पड़े है तो जो चंद व्यवसाय  जैसे होटल ढाबे चल भी रहे हैं  | उन्हें चलाने वाले व्यवसायियों का  भी अब हौंसला टूटने लगा है |  क्योंकि लोग कोरोना के चलते बेहद डर चुके है और अपने घरों से बेहद कम निकल रहे हैं |  यहां तक कि ऑनलाइन ऑर्डर भी बेहद कम  किए जा  रहे हैं |  जिसकी वजह से होटल ढाबों के व्यवसायियों का खर्चा भी निकल नहीं पा रहा है | व्यवसायियों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ने लग गयी है | कोरोना संक्रमण जल्द ठीक होता दिखाई नहीं पड़ रहा है | ऐसे में यह व्यवसायी अब अपना व्यवसाय बदलने की सोच रहे हैं | 

सोलन में रेस्टोरेंट चला रहे जतिन साहनी से जब उनके व्यवसाय के बारे में पुछा गया तो उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि उनका व्यवसाय बेहद कम हो चुका है जो आमदनी हो रही है उस से कर्मचारियों का वेतन निकालना भी मुश्किल हो चला है | उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहते हैं तो उन्हें या तो अपना व्यवसाय बंद करना पड़ेगा या कोई और व्यवसाय करना पड़ेगा | उन्होंने कहा कि उनका व्यवसाय केवल तभी बच सकता है अगर प्रदेश सरकार उन्हें कम दर  पर ऋण उपलब्ध करवाए |