सोलन के मॉल रोड़ पर दुकाने , पांच घंटों के लिए खुल रही है। बाज़ारों में लोगों की , आवाजाही भी खूब देखी जा रही है। धीरे धीरे ,व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है। कर्फ्यू के चलते ,सभी पार्क बंद पड़े है। जिसके चलते ,चिल्ड्रन पार्क के समीप, सभी दुकानदारों को शौचालय की, सुविधा नहीं मिल पा रही है। सुलभ शौचालय क्योंकि, पार्क के अंदर स्थित है ,इस लिए ,पार्क बंद होने के कारण ,शौचालय भी बंद पड़ा है। ऐसे में अगर, किसी व्यक्ति ने ,शौच जाना है तो, करीबन एक किलोमीटर दूर ,जाना पड़ता है। यही वजह है कि, दुकानदारों ने ,जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि, वह जल्द से जल्द ,शौचालय को खोलें ,ताकि उन्हें किसी परेशानी का, सामना न करना पड़े।
व्यवसायियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि, चिल्ड्रन पार्क का ,शौचालय बंद होने के कारण ,उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ,व्यवसाय का समय केवल, पांच घंटे है. ऐसे में अगर उन्हें शौच आ जाए तो ,दूकान भगवान भरोसे ,छोड़ कर उन्हें ,काफी दूर स्थापित शौचालय में, जाना पड़ता है। जिसके कारण उनका व्यवसाय ,ख़ासा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि, अगर इस क्षेत्र में किसी महिला ने ,शौच जाना हो तो, उसे भी बेहद परेशानी ,का सामना करना पड़ता है। | इस लिए प्रशासन को चाहिए कि, चिल्ड्रन पार्क में स्थापित, शौचालय को तुरंत खोला जाए।