स्कोडा की कार खरीदने पर होगी ज्यादा जेब ढीली, 60 हजार रुपये महंगी हो गई ये SUV

कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

नई दिल्ली. स्कोडा ने भारत में कुशाक मिड-साइज एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने इसकी कीमत में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. वर्ष 2022 में स्कोडा कुशाक की यह तीसरी बढ़ोतरी है. इस साल जनवरी और मई में पहली दो बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. बढ़ी हुई कीमत 1 नवंबर से लागू हो गई है और सभी वेरिएंट में लागू है. हालांकि, स्कोडा कुशाक एसयूवी के स्टाइल 1.0 एटी और स्टाइल 1.5 डीएसजी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

स्कोडा कुशाक स्टाइल और मोंटे कार्लो 1.5 एमटी का 1.5 एमटी वेरिएंट के लिए अब 60,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. इसी तरह, एम्बिशन क्लासिक 1.0 एटी, एम्बिशन 1.0 एटी, स्टाइल 1.0 एमटी, स्टाइल 1.0 नॉन-सनरूफ (एनएसआर) और मोंटे कार्लो 1.0 एमटी मॉडल के लिए 40,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. भारत में स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.69 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

ये मॉडल भी हुए महंगे
चेक ऑटोमेकर ने बेस एक्टिव 1.0MT मॉडल की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. स्कोडा कुशाक स्टाइल 1.0 एटी (छह एयरबैग के साथ) और मोंटे कार्लो 1.0 एटी वेरिएंट की कीमतों में भी 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. एसयूवी के अन्य वेरिएंट जिनमें एम्बिशन क्लासिक 1.0 एमटी, एम्बिशन 1.0 एमटी, स्टाइल 1.5 डीएसजी (छह एयरबैग के साथ) और मोंटे कार्लो 1.5 डीएसजी शामिल हैं, 20,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं.

स्कोडा ने लॉन्च की है नई इलेक्ट्रिक कार
हाल ही में स्कोडा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेगुलर Enyaq iV SUV का परफॉर्मेंस वेरिएंट लॉन्च किया था. बिल्कुल-नई Skoda Enyaq iV vRS इलेक्ट्रिक SUV में 82KWh का बैटरी पैक मिलता है. यह एक बार चार्ज करने पर करीब 500km की ड्राइविंग रेंज देती है. इसका पावर आउटपुट 296 bhp है. दावा किया गया है कि एसयूवी 6.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे रफ्तार तक पहुंच सकती है. इसकी टॉप स्पीड 278 किमी प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक कार महज 36 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है.